दोस्त शरबत की शक्कर
दोस्त चाय की अदरक
दोस्त ग़लतियों का दर्पण
दोस्त दुःख में मरहम
दोस्त बुरे वक़्त की माफ़ी
दोस्त एक भी काफ़ी-
ऐ दोस्त,
बड़ी देर से मिला तू,
खुशनसीबी ही है मेरी,
जो मिला मुझे तू।
नाम तो कई लिए होंगे,
मगर पुकारा सिर्फ तुझे ही है।
बांट के मेरे साथ अपनी ज़िन्दगी,
बनाया तूने इसे हसीन है।
ऐ दोस्त,
जो आ गया है अब तू,
तो रहना साथ कयामत तक।
तुझे ढूंढते- ढूंढते थक सा गया था मैं,
अब अगर खो दिया, तो सब हार जाऊंगा मैं।
-
Without friends my life will be like
The blank snaps of Snapchat, lacking the spirit of fun.
-
Waqt be-waqt
Ab tera naam Liya karta hun,
Bas yun hi
Zindagi ko tham Liya krta hun!
Vo ek sheher
Jo kbhi ajnabi tha mere liye?
Ishq-e-ta.aaruf se
Ab usey pehchaan Liya karta hun.!!!-
Your friends are the ones who makes you laugh
When you are not allowed to laugh-
स्कूल की अंतिम क्लास तक,
जीत की अंतिम आश तक ,
पक्का से लेकर काश तक ,
कंचों से लेकर तास तक ,
फिर,
जीने की अंतिम सांस तक ,
जो साथ रहा वो दोस्त है ।
मेरा दोस्त नही वो जान है ,
मेरी जान नही भगवान है ,
भगवान नही साला मादरचोद है ।
-
A true friend is like pole star
Who always shows the correct
Path in your darkest situations.
Happy Friendship day !!!-