हे राधे......
हुं तुम्हारी भक्त,करती हूं पूजा तुम्हारी
तुम्हारे जैसे ही, हूं अपने कान्हा से दूर मैं भी
हे कृष्ण संगिनी राधा !
मुझे प्रेम का सार बता दो
बिन कान्हा कैसे जी रही मुझे भी सिखा दो।
-
है पूरा भरोसा मुझे कान्हा पर अपने
वो करते आए हैं वही,अच्छाई मेरी है जिसमें
यह जानती हूं मैं.......…..........
वो करेंगे भी वही,भलाई मेरी हो जिसमें।
Jais Shivani gupta-
कर्म करो फल की चिंता मत करो श्रीमद भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से जो ये बात कही है बहुत सही कही है क्योंकि समय से पहले न आपका अच्छा होगा और न ही बुरा इसलिए सारी चिंता और भय इत्यादि त्याग कर कर्मयोगी बनो भगवान पर भरोसा रखो सब अच्छा होगा।
-
मेरे कृष्ण गोविन्द गोपाल मेरे
पालनहारी हैं दीन दयाल मेरे
जिस रूप में देखो दीनदयाला को
वो उस रूप में नजर आते हैं
भक्तों पर वैसी कृपा बरसाते हैं
यही महिमा है मेरे गोपाला की
सब भक्तों की नईया पार लगाते हैं
मेरे कृष्ण गोविन्द गोपाल मेरे
पालनहारी हैं दीन दयाल मेरे
कृपा तो देखो मेरे कान्हा की
जो कान्हा को ध्यान करते हैं
कान्हा उनका ध्यान करते हैं
यही महिमा है मेरे दीनदयाला की
अपने भक्तों का भी ध्यान लगाते हैं
मेरे कृष्ण गोविन्द गोपाल मेरे
पालनहारी हैं दीन दयाल मेरे-