QUOTES ON #GO4SANDEEP

#go4sandeep quotes

Trending | Latest
13 SEP 2021 AT 10:38

एक बात ना भूलना , चाहे सीढ़ियां जितनी
भी ऊंचाइयों तक चली जाए वो हमेशा
जमीन से जुड़ी होती हैं ।

-


14 SEP 2021 AT 7:31

जब तक तू है....... तब तक मेरी चाहत है
तेरे बिना कहां इस बेचैन दिल को राहत है ।।

-


3 SEP 2021 AT 16:05

किस बात से तू है ख़फा
किस बात की तू दे रही सजा
ऐसी भी क्या थी मेरी ख़ता
ए जिंदगी तू ही बता

-


17 SEP 2021 AT 10:49

सो गया
ख़्वाबों की दुनिया में खो गया !
.....................................
ख़्वाबों में मिलने की जल्दी थी उनसे
जल्द मिलन की आस में
चांद का तकिया बनाकर सो गया ।



-


14 SEP 2021 AT 6:34

झूठ छिपाए नहीं छिपता
झूठ की उम्र लंबी नहीं होती
जल्दी ही सच सामने आकर
शर्मिंदगी का कारण बनता है ।

-


26 SEP 2021 AT 17:43

समझ में नहीं आता
यह विकास क्यों नहीं आता
घोषणाएं और उद्घाटन तो बहुत होते हैं
पर विकास फिर भी नहीं आता ।
-------------------------------------
जब भी चुनाव है आता
नेता वादों की टोकरी लाता
झूठा झांसा देता , आस दिलाता
विकास के रंगीन सपने दिखाता
पर समझ में नहीं
यह विकास क्यों नहीं आता ।
--------------------------------------
सत्ता मिलते ही वह शक्ल नहीं दिखाता
ना दोबारा आता , ना ही कोई वादा निभाता
समझ में नहीं आता
यह विकास क्यों नहीं आता ।

-


25 SEP 2021 AT 18:28

ज़माने की रुसवाई थी
धोखा खाया दिल ने मेरे
ना देख पाया , जो तेरे
दिल में बेवफाई थी......😭

-


18 SEP 2021 AT 15:06

, ये इश्क़ है जनाब
मोहब्बत के फ़ैसले दिलों और जज़्बातों
से होते हैं , दिमाग से नहीं ...........

-


11 SEP 2021 AT 6:08

कि तुम हमें चाहो या ना चाहो !
हम तुम्हें चाहते हैं .......,
हमने तो ये फैसला कर लिया !!

-


8 SEP 2021 AT 20:52

हर शाम महबूबा से
मिलने का वादा हो जैसे !!

-