Jate samay kaha tha usne ,
Main karungi tera taa umr intejar..
Aur 1 mahine ke andar hi ,
Kar gayi wo kisi aur se pyar...!!-
Sunday Special (42nd Day)
1:-मोमबत्ती के जले हुए भाग को Snaste कहते हैं |
2:-A wolf in sheep's clothing.
मुख में राम बगल में छुरी |
3:-Wear away --जीतना
(G.K.Questions)
4:-Date की फुल फार्म क्या है ?
उ०:-Day And Time Evolution
5:-भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया ?
उ०:- जेम्सस हिक्की ने
By:- Bhuvan
-
जब आपका अपना दूर जाने लगे
तो समझ जाइये जनाब!
आपका वक्त आपसे खफ़ा हो रहा हैं-
ये जिन्दगी है कुछ पलों की
इसे हंस कर जी लो
कुछ रिश्तें है अनमोल
इसे कभी खोने ना दो
राहों मे मुशि्कले हो हजार
तो भी ,
अपनो का साथ कभी
छूटने ना दो-
दर्द इतना
तुमसे मिलने के बाद
जितना ये दिल रोता है
तेरे रुसवाईयो का जब
सामना होता है
अतीत का दर्द उभर आता है
तेरी यादों से भी दूर होना है हमें
पर क्या करें
मेरी मंजिल के राहो में तेरा घर
होता है
इसलिए अक्सर तेरा-मेरा सामना होता है
-
आज के दिन को दूर रहके भी
मेरे दोस्तों ने खूबसूरत बना दिया
सारे वादे जो किये थे निभा दिया
माना हर साल साथ मे होते थे सभी
पर आज दूर होने का एहसास भी न होने दिया
किसी ने
मै तो भूल चुकी थी, आज मेरा जन्मदिन है
पर दोस्तो के wished ने हमको याद दिला दिया
अगर हम साथ मिल जायें सभी
तो महफिल मे रौनक आ जाये
-
Everyone tests ' General's ' knowledge, coz rests are on Quota.
🙂-
नहीं बनना मुझे
जो दुनियां कहती है
बनूंगी वो जिससे सारी
दुनियां खिलती है
लहरों की मझधार नही हूं मै
जिसे दुनियां जूझती है
मै सावन की बगियां बनूंगी
जिसमे हर कोई झूमता है
-