घर घालक या घर फोरा कभी मत बनना,
घर को मंदिर बना के रखना ।-
Ghar ek mandir,
Yeha Puja Karne ka pandit Gharwalehi hote Hain
Idhar Prasad charana Matlab issey maintain karna
Aur Prasad Hain Inka eksath gharwaleo ke sath rahena
Jaise Mandir mein, dhoop istemal Kiya jata Hain sugandh ke liye,
Waisehi idhar gharwalo ka nature, sanskriti Aur behaviour ek Ghar ko khusbudar banate hain
-
A home where there are no elders
Is just a place for physical shelter.
With them, every house is a home
In their love shelter, we all bloom.-
तो क्या हुआ मकान बदलना है,
हाँ थोड़ा बहुत खानाबदोशी का सामान बदलना है,
पर बाकि सब कुछ वैसा ही रहने वाला है,
क्योंकि खुद की काया में बड़ों का साया रग रग में बहता है, वीडियो कॉल में सेहत की चिंता है, और मोबाइल में छुपी हर एक पुरानी फोटो खुशियों के पर्व मनाती है, हर सुबह होती है पापा के फ़ोन अलार्म से, रात को नींद आती है माँ के गॉसिप भरे गायन से, इसलिए आशियाने कितने भी बदलें.. मेरी चारदीवारें मुझे कभी भी मकान नज़र नहीं आती, बड़ों के एहसासों के स्पर्श से और कुछ अपनों के बाहों के फर्श से बिना कहे ही.. वो तो खुद ब खुद भावनाओं का घर बन जाती हैं..-
घर रहेंगे, हमीं उनमें रह न पाएंगे|
समय होगा, हम अचानक बीत जाएंगे|🏠-