QUOTES ON #GDJANGID

#gdjangid quotes

Trending | Latest

दुनियां की हैसियत नहीं हमारी ख़्वाहिश लेने की
हम खुद के ही बादशाह है दुनियां के मोहताज नहीं
कुछ ख्वाहिशें है तेरे बगैर अधूरी कुछ अधूरे से हम वक़्त निकल गया उम्र बीती ना तेरे आने की ख्वाहिशें हो सकी पूरी हमारी ना पूरे हो सके हम

-



जब मुहब्बत ने मेरी रूह को अलविदा कह दिया है
तेरी झुकी नज़रों को देख कर लोग क्या कहते हैं
हमने सुना है तारीफ तुम अपने नये महबूब की करते हो
मुझे यकीन तो दिलाओ की मेरी मुहब्बत की तमन्नाओ को
कफन तुम ने अपने हाथों से उड़ा दिया है हम ने सुना है
लोग तुम को तमन्नाओ का ताजमहल कहते हैं
तो क्या हुआ मुहब्बत मेरी अब भी आस में तुम्हारे
इंतज़ार कर रही है तुम ने तो खुद ही मेरी मुहब्बत की
कब्र का ताजमहल बना दिया है

-



नहीं है धोखेबाज तो आज
कल के आशिक़ हैं जो बदनाम
इश्क़ को करते हैं कुछ समझो
खुद कुछ समझाने दो अपने
दिलदार को वशर्तें बदनाम ना
ना करो इश्क़ को जब से तेरी
आँखों में देखा है कोई आईना
अच्छा नहीं लगता है हम को
हम तो दीवाने हो गए हैं
आपके कोई और देखे तो
अच्छा नहीं लगता हमारे
मासूम से दिलदार के दिल को

-


24 APR 2021 AT 18:38

ये यह गुस्सा भी पहले प्यार था अब बदल गया है जो तुम बदल गए हाे वक्त के साथ

-



ये तुम्हारी समझ गलत है
जिससे इश्क़ बेहिसाब किया
धोखा के नाम उसे मशहूर क्यों
करते हो उसने धोखा दिया ये
क्यों जताते हो तुम ने तो इश्क़ किया
है ना तो क्यों उसे बेहिसाब बदनाम
करते हो मुहब्बत छुपाने का नाम
है अपनी मुहब्बत की नुमाइश तो हर
कोई करता है जरा भी रुबरु न होने दो
अपने दिलदार को अपने इश्क़ से
कुछ ऐसी मुहब्बत कर के चलो ना
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर
की तेरी मुहब्बत के लिए बागी हो जाऊं
मुझे तेरी मुहब्बत की जन्नत में पनाह
मिल बस ये ही दुआ करती हूँ

-


11 MAY 2021 AT 7:32

..कर्मों के फल..

ये हवा नहीं
अब ज़हर हैं.......
ये तेरी लालचता
का कहर हैं
जो तू खेला इस
मां के साथ
अब ये तेरे अंत
की लहर हैं
ये हवा नहीं
अब ज़हर हैं.......
हे Nature
हे धरती मां
अब क्षमा करों
हम बच्चों को मां
ये अब तेरे चरणों में
हम पापियों के शहर हैं
ये हवा नहीं
अब ज़हर हैं.......

-G.D.Jangid


-


25 NOV 2021 AT 11:17

नज़र ने नज़र को नज़र भर के जो देखा।
नज़र को नज़र की नज़र लग गयी ।।

-


29 JAN 2022 AT 19:06

Mana Ki main achcha nahin hun.
Per yaar itna bhi Bura nahin hun..
Ki koi Hamen achcha Lage.
To use propose Bhi Na kar sake..
— % &

-


3 MAR 2024 AT 8:22

मुझे एक दफा पहले सा तुम्हें मनाने दोगे क्या,
गुमसुम इस चेहरे को फिर से हंसाने दोगे क्या ।

जो कुछ हुआ हमारे बीच बातों ही बातों में,
उन लम्हों उन पलों को दिल से मिटाने दोगे क्या |

तेरे हर अश्क की गवाही देती है तेरी ये आँखे,
अब इन नम नजरों को फिर से उठाने दोगे क्या ।

माना कुछ गलतिया की होगी मैने भी इस रिस्ते में
अब गलतियां भुला मुझे सीने से लगाने दोगे क्या |

मैं तो अक्सर रह जाता हूं तुम्हारी बैरूखी देखकर,
अब सीने में दफन चाहत को फिर से जताने दोगे क्या।

एक अरसा बीत गया मुझे अकेले तेरी यादों में,
अब हाथ थाम जीवन भर साथ निभाने दोगे क्या।

"GD " की दुनिया में बस साथ हैं अपने-पन का,
अब अपने आप को उसकी दुनिया बनाने दोगे क्या।

-


2 MAY 2022 AT 8:54

ज़िन्दगी की राह खुशी....

अब हर एक पल को हमनें
खुशी से जीना सीख लिया है
हर कठिन से कठिन पड़ाव को भी
हमनें पार करना सीख लिया हैं

यूं तो खुब खेली हैं ज़िन्दगी ने
मेरे साथ भी आंख मिचौली
पर अब हमनें भी
खेल-खेलना सीख लिया हैं
अब हर एक पल को हमनें
खुशी से जीना सीख लिया है

हर छोटी-छोटी परेशानी में
बहुत रोया हूं मैं
पर अब हमनें परेशानी में भी
हंसना सीख लिया हैं
अब हर एक पल को हमनें
खुशी से जीना सीख लिया है

ज़िन्दगी कुछ अच्छी लग रही हैं
अब पहले से
क्योंकि अब हमनें चेहरे पर
मुस्कान रखना सीख लिया है
अब हर एक पल को हमनें
खुशी से जीना सीख लिया है

-G.D.Jangid







-