Aj fhir ek dard se samna hua ye vohi dard tha jo chod ke ja chuka tha...
Aj fhr se hum gusse huye ur vo fhr se bin manaye chal dia....◆👑◆-
●●●●◆●●●●
तू फिर से एक ऐसा ख्याल लाना
सोने से पहले तू मुझको खुश कर जाना।।
◆👑g311k❤◆-
कुछ इस तरह सी हो गयी है
कि समझ ही नही आ रहा
रुकना कहाँ है,
पर हम भी पूरे ज़िद्दी है
जब तक ज़िन्दगी नही थक जाती
हम भी चलते ही रहगे।।
◆👑◆
--●●G311●●--❤-
कब तक खुद से लड़ोगे
दुसरो की खुशी से कब तक जियोगे
ख्याल कभी खुद के लिए भी लाओ
खुद की खुशी के लिये भी जी के दिखाओ
बात तो करो मुझसे यू न अब और सताओ।।
◆👑g311k❤◆-
●●◆◆●●◆◆●●◆◆●●◆◆●●◆◆●●
जीने का सही मतलब सीखाता हमारा परिवार
हर मुश्किल में साथ रहता प्यारा परिवार
अपने और पराये मे फ़र्क सिखाता परिवार
जीवन जीने का तरीका सीखाता परिवार
रोते हुए भी हँसना सिखाता परिवार
प्यार का एहसास समझाता परिवार
◆👑g311k❤◆-
●●●●●●●●◆●●●●●●●●
इतना की जितना मैं खुद की नही
आँखे मेरी नज़ारा उसका
दिल मेरा ख्याल उसका
लफ्ज़ मेरे बातें उसकी
दर्द मेरा प्यार उसका
कुछ इस तरह से ही
नज़दीक था वो।।
◆👑g311 ❤◆
-
ढूंढे मेरी नज़रे हर दिन तुझे
क्यों नही आते नज़र तुम मुझे
हर पल तेरे साथ गुज़रना मुझे
तरस चुकी हैं आँखें मेरी तेरे लिए
अब तुम ही बता दो तुम कहा??
◆👑g311❤◆-
दर्द जब कितना होता है
अपना हर एक साथी जब हमारे खिलाफ होता है
चाहते है जिस पल अपनो का साथ
उस पल ही हर साथी हमसे दूर होता है
सोच के देखिए दर्द जब कितना होता है
अपना हर एक साथी जब हमारे खिलाफ होता है
◆👑g311k❤◆
-
जिसका जिक्र हर पेज पर देखना था
पूरी डायरी पढ़ डाली वो बात ढूंढने में
ऐसी कोई बात ही नही लिखी
जिसमे जिक्र हमारा हो।।
◆👑g311k❤◆-
जब भी टाइम मिले खुद से बात किया करो
2मिनट ही सही खुद का हाल पूछ लिया करो
सबसे खूबसूरत आप खुद ही हो ये बताया करो
हर दिन खुद को ये बात याद दिलाया जरूर करो।।
◆👑◆
-