भी गर्मी थी,
इस बार गर्मियों में भी गर्मी है।
एकदम गरमा गरम हो रखें हैं। 😒-
धूँआ हों, बिखरा हुआ, बारिश का मौसम हों
ज़िन्दगी से कुछ औऱ नहीं
बस साथ उनका औऱ चाय गरम हों
-
Kisi Se Pyaar Karke
Dil Jalane Se Accha Hai,
Banda Garam Chai Pee Ke
Kaleja Jala Le ☕-
Itna garam kyu ho rhe ho thoda thanda rhna sikh lo,
Baap hu tumhara muje pyar se khna sikh lo,
Or han gustakhi na krna mere samne,
Tum na apni aaukat me rhna sikh lo..!!-
खता हुई जो हमसे,
शिकवे सभी मिटाऊं,
अपने हाथों से बनाकर चाय,
तुमको आज पिलाऊँ,
अंदाज कड़क है आज तुम्हारा,
तो चाय में भी कड़कपन ले आऊं,
आने पर उबाल चाय में,
तुम्हारी बातों की मिठास मिलाऊं,
बन गयी चाय, चलो अब मैं आराम फरमाऊँ
बहुत हो गया आराम तुम्हारा,
क्यूं ना अब चाय तुमसे ही सर्व करवाऊं😜-
हर किसी के कोट्स पर
चाय पीने को मिलती है
सोचा बहुत सर्दी है आज
मैं ही सबके लिए चाय बनालूं
U like it-
दिल नरम और दिमाग को ठंडा रखे जनाब,
गर्म तो हमें सिर्फ चाय ही पसंद है।
😂😂😂 चाय प्रेमी 😂😂😂-
इल्जामों के बाजार गर्म थे !!
उनके तेवर फिर भी मेरे लिए नरम थे ...
सजाएं लाख सुनाई हमको जमाने ने
बड़ी अदा से एक सजा वो भी सुना बैठे...
रकीब रकीब कहते रहे
और रहबर सा दिल लगा बैठे ...
-