So much happens in a decade, in a year, in a month, in a day. So much happens, yet it's always the same things, same things repeating themselves in different times, at different places, to different people over and over again...
-
Khwab hai ya hakiqat...?
Palken uthaate hi sab chhut Gaya toh...!!-
एक बात बताओ, मुद्दा कहाँ से लाते हो?
कहते हो राम भक्त हो,
उन्हें मर्यादापुरुषोत्तम कहते हैं, पाता तो हैं ना?
रामायण पढ़ी है? तो क्या सीख मिली?
अयोध्या राम मंदिर पर बरसों से लड़ते आ रहे हो l
क्या राम तुम्हारे मात्र एक जमीन के भूखे है ?
मतभेद है मेरा तुमसे,
वो सृष्टि चलाते है,
जब मन मे ना बसा पाए उन्हें, तो उस मंदिर में स्थापित करके भी क्या हासिल करोगे l
कहते हो अल्लाह के बन्दे हो,
अपने फरिश्तों को अमन का पैगाम देकर भेजा था, पता तो होगा ना?
कुरान शरीफ पढ़ी है? तो क्या सीख मिली?
अपने ही कॉम से लड़ बैठे, क्या सीआ और क्या सुन्नी?
क्या अल्लाह ने आपस में भेद भाव करना बताया है?
मतभेद है मेरा तुमसे,
उन्होंने अमन का पैगाम दिया है,
तो क्यों तलवार चलाकर खून के छींटों को हज मे धोकर आते हो?
ये तो दो धर्मों की बात रह गई,
खुदको इश्वर/अल्लाह की सबसे श्रेष्ठ रचना बताते हो,
मानसिकता तो पशुओं से भी अधिक असभ्य है,
'दूसरों से पहले अपनी रक्षा करो, ऐसा पाठ पढ़ाते हो '
और मुसीबत में अकेले होने पर औरों पर सवाल उठाते हो l
निशाना औरों पर साधि जाए तो बहादुर और चतुर् कहलाते हो,
जो तीर उड़कर तुम्हें लग जाये तो बेचारे बन जाते हो l
इंसान हूँ पर नजाने गर्वित मेहसूस नहीं होता,
सोच सोच कर थक गई, क्यों महान होने का एहसान जताते हो?
एक बात बताओ, मुद्दा कहाँ से लाते हो?
-
हसीन चीजों से ही तोह डर लगता है मेमसाहब,
क्योंकि जीवन में अक्सर खूबसूरती ही धोका देती है।।।।-
कैसे किसी का लिखा किसी के दिल को छु जाता है।
शायद जिस टूटे हुए दिल के हिस्से से किसी ने कुछ लिखा हो
वोे किसी और के भी टूटे दिल को पूरा करता जाता हो।
-
When I hear the word space, I think of the endless, boundless universe and how our existence is merely a tiny speck in the cosmic perspective.
-
Finish The Cake By Today.....
You won't Find it the Next Day.... 😋😉
-Dikshita Sarma_💜-
How is someone a failure just because he/she didn't live up to a way of conditioning and norms that the society imposes on us?
Can someone explain to me?-