डरते थे हम भी बहुत इश्क़ से,
नजरें मिलती गयी हम उनमे डूबते गए।।-
Writter by passion...
Follow my instagram I'd @itssushant18official
... read more
इश्क का नाम यू ही मशहूर न होता,
अगर लैला के प्यार में,
मज्जनु बदनाम न होता...
-
तेरी मेरी यादों की ये बेला,
इन तन्हाइयों में मैं हु अकेला,
घूम लेने दे मुझे तेरी दिल की ये मेला,
क्योंकि में हूँ आशिक़ अलबेला।।-
यूँ इश्क़ को न बदनाम कर ऐ ग़ालिब,
ये तो दो दिलों के मिलने का रसम है,
और इससे बड़ा न कोई क़सम है..-
टूटी हुई टहनी कहा छाओं देगी,
हमेसा मुस्कुराता होआ चेहरा ही घाव देगी।।-
मत टपका आँशु मेरे कब्र पर,
अगर तुझ में थोड़ी सी भी वफ़ा होती,
तो मेरी ये जिंदगी यूँ मुझसे ख़फ़ा न होती...-
चलो ले चलूँ तुमको ऐसी दुनिया में,
जहाँ प्यार से भी प्यारा पैसा न हो,
जहाँ प्यार से भी सुंदर किसीका रूप न हो..
जहाँ गुस्सा भी हो और तक़रार भी,
लेकिन प्यार से प्यारा कोई दौलत न हो..
रूठने पर जहाँ तुमको मानने का इंतजार हो..
इंतज़ार में भी जहाँ अपना ही मजा हो..
चलो ले चलूँ तुम्हे तुम्हे मेरे दिल की दुनिया में..
जहा धड़कन से ज्यादा बस तुम्हारा ही नाम हो..
-
तुझे,मनाने की कोसिस में,
मै खुद को जख़्म दे दूंगा,
अगर तू फिर भी न मानी तो तेरे डोली के आगे,
मै अपना जान दे दूँगा...
-