छलका के ज़ाम आग लगा दूँ तस्वीर को तुम्हारी,
पर,कमबख्त ये दिल हैं कि मानता ही नहीं....
निहारने को आखरी जो तस्वीर बची हैं तुम्हारी!!-
17 APR 2020 AT 10:26
15 APR 2020 AT 22:26
अल्फ़ाज मेरे तुम्हारे दिल को छू जाएगा❤️ तुम वक़्त तो..
गुज़रो मेरे कलम ✍️के साथ तुम्हें इश्क़ हो जाएगा..।।।-
15 APR 2020 AT 14:46
Raat se be mausham baarish ho rahi hai......
Lgta hai maano;
jaise mujhse ledne ke baad
tm raat bhar roye ho........-
15 APR 2020 AT 11:09
जब कहती हूँ कि तूम सिर्फ मेरे हो,
इतनी खुशी मिल जाती है ।
कसम से....
लगता तो ऐसे है,
जैसे मरने वाले को नई ज़िन्दगी मिल जाती हैं।।-
16 APR 2020 AT 16:30
याद आ गई वो स्कूल के दिन पुराने से....
हो गई आँखें नम ,
निकल आई जज्बात दिल के तहखाने से....
-
15 APR 2020 AT 15:57
हम और तुम हैं नदी के दो किनारों की तरह,
साथ हँसना और रोना भी साथ, किसी अफसानों की तरह।
मीलों बहते तो साथ हैं, फिर भी मिल न पाएंगे,
बीच अपने जल का सैलाब है, किसी गहरी खाई की तरह.।।-