जिनके लिए मै कुछ भी नहीं,
वो मेरे लिए सब कुछ थे-
वो मेरा रब हर एक राज़ जनता है
फरेब क्यूं कीसीसे करू.
दुनिया के लिए तो
मै जैसा हूं वैसा हूं।-
इस कदर सताएंगी जिंदगी
किसी को जिंदगी बना के
जिंदगी भर उससे जुदा करदेंगी जिंदगी
सोचा ना था
इस कदर रूलाएंगी जिंदगी
आंखो में आंसू देकर
जिम्मेदारियों में उलझाएंगी जिंदगी-
In this world full of fake love, drama
Agar tumhe kisiki yaad aaye aur us insan ko yaad karte karte tum uparwale ko yaad karne lag jao to samajh jana k wo relation tumhare liye mukammal h aur uparwale ne tumhare liye chuna hai...🤞
-
वो जबरदस्ती वाला रिश्ता
जिसमे मुझे उससे प्यार था
और उसे किसी और से
कहाँ तक निभाएं वो रिश्ता
जिसमे मै उससे मिलने को तरसता रहा
और वो
मुझसे दूर जाने की कोशिश करती रही.-
वो नादान समझकर धोखा देते रहे,
और हम उनके सामने ओर नादान बनके ये देख रहे है
कि वो और कितना नीचे गिर सकते है..
-
हज़ारो ख्वाहिशें ऐसी के हर ख्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान, लेकिन फिरभी हम घरसे बाहर नहीं निकले.-
वक्त वक्त की बात है
वक्त एक जगह कब रुक पाया था?
जब उसके पास वक्त होंगा वो सोचेंगी
एक वक्त हमने भी सच्चा प्यार पाया था.
-
वो आए तो थे लेकिन बेहद जल्दी में थे
बहुत जल्दी उतर गए दिल से
अभितक ठीक से दिल में बसे भी नहीं थे-