मुझे फुरसत ही कहा जो बारिश में भीगुं,
मैं तेरी याद से निकलु तो बारिश को देखुँ।।-
हां हमें आदत है,
तुमसे बेवजह रुठने की..
तो तुम भी कभी प्यार से,
हमें मनाना सीख जाओ ना .!!
(Read Full Piece In Caption)-
कुछ तो सोचा होगा,
किस्मत ने हमारे बारे में..
वरना इतनी बड़ी दुनिया में..
आपका दिल हमारे लिए नहीं धड़कता..।।-
जसा वसंत ऋतु येतो
निसर्गाचे सौंदर्य खुलवतो
अन् मन प्रफुल्लित करतो..।।
तसाच तो ही माझ्या आयुष्यात येतो
माझ्या आयुष्यातील प्रत्येक क्षण
आणि माझे सौंदर्य रोजच तो खुलवतो..।।-
वो इतने बेफिक्र रहने लगे हैं कि
अब डर सा लगने लगा है..
उनकी फिक्र करते करते कहीं
हमारी जान ना चली जाए।।।-
Just Make Your Life Eccentric
And Always Try For It
By Remembering
There's No Limitations
On Your Life.-
कह दो दिल की बात
इजाज़त तो कबसे है..
साया बनकर नहीं,
रहो बनकर मेरी सांस...
जिंदगी भर मेरे पास...।।-
हम भी तुमसे कुछ कहना चाहते हैं
दिल की बातें जुबाँ,
पर लाना चाहते है
हो गई है मोहब्बत हमें भी बेइंतेहाँ
ये ऐलान आज हम सरेआम करना चाहते हैं...।-
जब जब उनसे मेरी बातें होती हैं...
ना उम्र का खयाल रहता है,
और ना ही किसी बात का डर...
बस उनके साथ ही बहती रहती हूं...!!!-
दिल की बातें जुबां पे
लाना चाहतें हैं..
हम भी तुझसे बेपनाह
इश्क़ करना चाहते हैं..।।-