QUOTES ON #DILBARWRITESIAS

#dilbarwritesias quotes

Trending | Latest
1 AUG 2020 AT 23:32

I want to love a girl
Who is so much broken

-


18 AUG 2020 AT 20:34

पीठ पीछे बहुत
बुराइयां करते हो

आज एक बुराई
मेरे कमेंट बॉक्स में

I will never mind

-


25 AUG 2020 AT 20:37

फिरसे मिलने का इरादा है
एक कप चाय का वादा है
वो भी एक ही में पीना आधा-आधा है

-


1 AUG 2020 AT 23:07

those who are
BROKEN
feeling unloved
TODAY
i want to say
I ❤️ U

-


12 AUG 2020 AT 21:06

शुरू में बहुत नामुमकिन सा था तुझ बिन रह पाना
मुझको दूर करके तूने ही सीखा दिया तुझ बिन रह पाना

-


30 AUG 2020 AT 18:24

जो ज़िन्दगी भर साथ देती है
पीलो तो मूड नया बना देती है
पीला दो तो दोस्ती बढ़ा देती है

-


30 AUG 2020 AT 13:30

जीना चाहते तो सब हैं
मगर दूसरों की जिंदगी दुश्वार कर
खुशियां चाहते तो सब हैं
मगर किसी की मुस्कान छीनकर
जीतना चाहते तो सब हैं
मगर प्रतियोगी की टांग खींचकर
प्यार पाना चाहते तो सब हैं
मगर खुद को ना लुटाकर
लोग चाहते तो सब हैं
मगर सिर्फ स्वार्थी बनकर

-


24 AUG 2020 AT 20:30

जिन्हें आप हर पल खोने से डरते है

-


29 AUG 2020 AT 13:09

अगर अपने अरमानों को सफलता के पंख बना लें
हर कोई अर्श से फ़लक तक उठ सकता है
अगर उन पंखों में बुलंद हौसलों की रफ्तार दें
हर कोई क्षितिज तक का सफर तय कर सकता है
अगर उड़ने की हुनर को प्रतिदिन निखार लें

-


14 AUG 2020 AT 12:10

इश्क़ के समुन्दर मैं तैरना चाहा था
पर इश्क़ ने समुन्दर के कूड़े की तरह
मुझे किनारे लगा दिया

-