Happy Birthday
Queen Mantri Ji😊-
Dilbar Writes
(दिलबर🍁|Dilbar🍁)
4.2k Followers · 4.3k Following
use #dilbarwritesias
S Vineet Kumar
Born on world environment day🌱🌳
🌆INDIA CAPITAL🔄 #BE... read more
S Vineet Kumar
Born on world environment day🌱🌳
🌆INDIA CAPITAL🔄 #BE... read more
Joined 20 May 2020
3 JUL 2022 AT 9:46
जिंदगी जीना मुश्किल हो रहा है
लगता है मेरा दम घुट रहा है
दूर न जा ऐ सांसे मुझसे
तुझसे ही तो हर एक पल जुड़ा है
-
1 APR 2022 AT 20:58
अफ़सोस...
तुम वो चाँद नहीं
जिसकी रोशनी की तालाश
मेरे अंधेरों को थी ।
-
3 MAR 2022 AT 22:32
किस्मत इतनी रूठी है की
जिसे चाहा वो हमारे ना हो सके
वर्ना चाहा तो मुझे भी कई लोगो ने,
फिर भी हम किसी एक का न हो सके-
26 OCT 2021 AT 21:43
रातों का मुसाफिर हूं यारों
राह मेरे अंधेरों से भरे है,
रोशनी के लालच में यारों
टिमटिमाते जुगनुओं के
पीछे भटका हूँ यारों
-
26 OCT 2021 AT 21:31
सितारों की तरह टूटा हूँ मैं
बस फ़र्क़ इतना सा है की मेरे
तक़दीर में दिन की रोशनी में टूटना था
जो में सबके नज़रों में ना आ पाया
-
26 OCT 2021 AT 21:20
हमारी गलियों में सोच समझकर ही कदम रखना
क्योंकि यहां सिर्फ फीलिंग की अर्थियां ही उठती है।
-
26 SEP 2021 AT 15:33
जिंदगी में जितने रंग है
लोग भी उतने ही ढंग के है
काश इतने रंग न होते और
हम किसी के संग न होते।
-