जब जब ख्वाबो में तुम्हे सोचा
महक उठते है मेरे लफ्ज़
दिल के एहसासों मे डूबी हुई
वो एक नज्म हो तुम 💔
-
जब भी मुझे इश्क होगा तो बस तुम से ही होगा
तुम से बेपनाह इश्क किया है कोई मजाक नहीं💔
-
आंखों में रुका समुद्र खुमार का,
कितना अजीब नशा है ना
तेरे इश्क-ए-इंतजार का💔-
उसने मेरे कत्ल का तरीका क्या खूब इजाद किया,
हिचकियों से ही मर जाऊं
इस कदर उसने मुझे याद किया 💔-
पल भर का ये इश्क़ नहीं
सदियों पुरानी ये मोहब्बत है
कैसे करें शिकवा उससे
हर साँस को उसकी ही चाहत है..💔
-
कभी तो खर्च करता...खुद को हम पर
तसल्ली रहती...कि उसकी जिंदगी में हम भी खास है 💔-
इक बेनाम सितारा हूं मैं,
मेरी असली पहचान हो तुम....
खुदा से जो मांगीं थी मन्नत
उसका इनाम हो तुम....
मै जिसे हर पल महसूस करना चाहती हूं
वो एहसास हो तुम....
बस जिंदगी भर मेरा साथ मत छोड़ना
मेरा पूरा संसार हो तुम 💔-
वो होती है तो ज़िन्दगी में
कोई ग़म नहीं होता
एक मां ही है जिसका प्यार
कभी कम नहीं होता❤️-
तेरी बेखुदी में खुद
से ही बेखबर हुये,
हम बेसब्र भी हुये
तो बस तेरे दर हुये..💔-
लोग पूछते है वजह
तेरे मेरे करीब होने की,
बता दें उनको मै इश्क हूं तू आदत मेरी💔-