QUOTES ON #DHRUVI_KRIPLANI

#dhruvi_kriplani quotes

Trending | Latest
7 SEP 2020 AT 13:31

जब जब ख्वाबो में तुम्हे सोचा
महक उठते है मेरे लफ्ज़
दिल के एहसासों मे डूबी हुई
वो एक नज्म हो तुम 💔

-


29 JUL 2020 AT 15:36

जब भी मुझे इश्क होगा तो बस तुम से ही होगा
तुम से बेपनाह इश्क किया है कोई मजाक नहीं💔

-


10 SEP 2020 AT 20:35

आंखों में रुका समुद्र खुमार का,
कितना अजीब नशा है ना
तेरे इश्क-ए-इंतजार का💔

-


25 AUG 2020 AT 12:12

उसने मेरे कत्ल का तरीका क्या खूब इजाद किया,
हिचकियों से ही मर जाऊं
इस कदर उसने मुझे याद किया 💔

-


14 AUG 2020 AT 18:51

पल भर का ये इश्क़ नहीं
सदियों पुरानी ये मोहब्बत है
 कैसे करें शिकवा उससे
हर साँस को उसकी ही चाहत है..💔

-


26 AUG 2020 AT 16:54

कभी तो खर्च करता...खुद को हम पर
तसल्ली रहती...कि उसकी जिंदगी में हम भी खास है 💔

-


14 AUG 2020 AT 14:17

इक बेनाम सितारा हूं मैं,
मेरी असली पहचान हो तुम....
खुदा से जो मांगीं थी मन्नत
उसका इनाम हो तुम....
मै जिसे हर पल महसूस करना चाहती हूं
वो एहसास हो तुम....
बस जिंदगी भर मेरा साथ मत छोड़ना
मेरा पूरा संसार हो तुम 💔

-


14 JAN 2021 AT 0:08

वो होती है तो ज़िन्दगी में
कोई ग़म नहीं होता
एक मां ही है जिसका प्यार
कभी कम नहीं होता❤️

-


10 OCT 2020 AT 13:14

तेरी बेखुदी में खुद
से ही बेखबर हुये,
हम बेसब्र भी हुये
तो बस तेरे दर हुये..💔

-


20 OCT 2020 AT 19:33

लोग पूछते है वजह
तेरे मेरे करीब होने की,
बता दें उनको मै इश्क हूं तू आदत मेरी💔

-