रवीश जी ने पहले ही कहा था कि देश के हालातों के चलते अपने बच्चो, भाइयों और दोस्तो के facebook और whatsapp चैक करें कहीं वो दंगायी तो नहीं हो रहे आज BJP के चलते भक्तो का ये हाल है बातों की शुरुआत ही माँ बेहन की गालीओं से करते हैं अगर मुमकिन हो पाता तो भक्तो और चौकीदारों का बस चले तो वो facebook पे भी तोड़ फोड़ और आगजनि जैसे दंगो को अंजाम दे सकते है क्या यही है देश का विकास मैं ऐसे ही मोदी विरोधी नहीं हूँ ये देश शाहीदो की कुर्बानी तो भूल गया यहाँ अब गोडसे जैसे पूजे जाने लगे हैं 😠😠😠
-
22 MAY 2019 AT 11:56
14 AUG 2019 AT 22:39
भारतीय फ़ौज से मोहब्बत है,
देश की सेना पर गर्व है,
खून में रंग लाल नहीं, देशभक्ति बहती है
शुक्रगुजार हूँ उनका जिन्होंने अपना जीवन देके हमें ये आज़ादी दी,
73वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईया
जय हिन्द ये देश है महान ||
•b_i-