जो कुछ.....
बकाया रह गया हो
तो वो भी ले जाओ ......
अब जो तुम दूर चले ही गए हो
तो ये कुछ ता उम्र की यादे भी
अपने ही साथ ले जाओ ।।
#Deepinsights-
जिस चीज से भागते रहे
आज उसी में खुद उलझ कर रह गए है ....
दूर रहते थे जिनके साये से भी
आज उसी रॏशनी की तलाश में खुद भटक रहे है ।।
#Deepinsights-
समझ जाते अगर सब ही जज्बातों को
तो शब्द क्यों होते ?
अगर पढ़ना ही आता हर किसी को तेरे चेहरे को ...
तो तुम हमारे ही क्यों होते ।।
Deepinsights-
किस दौर से गुज़र रही है जिंदगी पता नही
उसका न होकर भी उसी में कही गुमशुदा हु
फासले बहुत तय कर लिए, उसे पाने की चाहत में
अब तो नजदीकियों से भी में रुसवा हु।।
#Deepinsights1906-
#one moment can really change your life ...
कुछ मुलाकातें ना ही हुई होती
तो अच्छा होता ।।
उनसे वो चंद बाते ना ही हुई होती
तो अच्छा होता ।।
कहते है इश्क़ भुलाना आसान कहा
हम कहते है
काश !!
उस चंद लम्हे में वो नज़र ना ही मिली होती तो अच्छा होता ।।
#Deepinsights-
लोग ढूंढते होगे सौ बहाने
तुम पर मरने के ।
हमारे लिए तो बस एक वजह ही काफी है
तमाम सलाह बेकार हो गई लोगो की
तुमसे मिली बस वो एक वजह ही काफी है।।
#Deepinsights-
कुछ ज्यादा तो नहीं पता
बस आप कुछ खास है ।
अब साथ जीने की ख्वाइश तो नहीं
पर साथ मरने कि एक आस है।।
#Deepinsights-