ना जाने मैंने …
कितने अशको से वो ख़त लिखा था
जो उसने काग़ज़ का टुकड़ा समझ कर कही फ़ेक दिया ॥
#Deepinsights1906-
You Expect ‘Good Things’ from wrong people
So if they don’t standby
It is your ‘Suffering’ not theirs
#Deepinsights1906-
Let everybody go …..
Wait and Watch who stays
The one who does will be there till the end of your cycle…
And that one is “You”
So prioritise yourself before doing it for somebody else ….
#Deepinsights1906-
कुछ रास्ते दुर तो कुछ क़रीब ले आते है
मंज़िल तुम चुनो ……
वरना मुसाफ़िर तो ज़िंदगी भर
मंज़िल की तलाश में भटकते रह जाते है ।।
#Deepinsights1906-
उसमें गुम हूँ में कहीं
उसे पता नहीं है
सारी दुनिया जान गयी
मेरा शरीर बस यहीं
मेरी जान कही है
पर क्या करे उसे पता नहीं है ।
#Deepinsights1906-
वो कहते है
तुम अब हमसे प्यार नहीं करती
हम सोचते है
काश यह सच होता
फिर कुछ सुकून उनकी ज़िंदगी में
और कम मुश्किल थोड़ी हमारी राह भी होती।
#Deepinsights1906-
क्या हम जाग रहे है
तो तुम भी नहीं सोए हो
जैसे हम अधूरे है
क्या तुम भी कहीं खोए हो
देर से ही सही पर आना ज़रूर लौट कर
हम रास्ते में है
क्या तुम भी कहीं भटक गए हो ?
#Deepinsights1906-
If woman is the “CREATOR “
She is the “DESTROYER” too
If she is “DELICATE”
She is “HARD” enough to move forward
If she is ocean of “LOVE”
She can truly be volcano full of “HATRED”
So Keep her with all the love and patience she is the “FUTURE” of your “HOME” and “SOCIETY” …
#Deepinsights1906-
सुकुन ढूँढने निकले थे
बेचैनी ले आए
इश्क़ निभाने निकले थे
साथ अपने बेबसी ले आए
मुक़दर में नहीं तुम हमारे यह हमने क़बूल कर लिया
हर शकस में तेरा ही वजूद ढूँढने निकले थे
बस ख़ुद को तेरे पास छोड़ आए
#Deepinsights1906-