Title:- आइना या आँखें
रश्क करता है उसका
आइना भी अब मुझसे..
जब सवारंती है खुद को
वो मेरी आँखों में देखकर
😉✍️✍️😉-
Incomplete people ??
The atmosphere makes them incomplete..
And when the atmosphere changes,
People also do not remain incomplete as before..-
मेरे दिल मे तुमने जो अपना घर बनाया था...!
तेरे जाने से अब उस घर मे जाले ही जाले लगे हैं...!!-
Title:- #TWO_LINER #LATE_NIGHT_WORD
#DEEP_MEANING
हाथ होते तो छुड़ा भी लेते
पर पकडे बैठे है वो अपनी
निगाहों से हमें..!!
😍✍️✍️😍-
हम तो वो है जो तेरी बातें
सुन कर तेरे हो गए हैं,
वो ओर होंगे जिन्हें...
मोहब्बत चेहरों से होती हो ।
😘✍️✍️😘-
Title:- प्यार की ख़बर तक नही
एक मैं जिस्से तू वाक़िफ़ तक
नहीं है..
और एक तू है जिसे मेरी दुनिया
पढ़ रही है..!!
🤗✍️✍️🤗-
कैसे हार जाऊँ मैं
तकलीफ़ों के आगे
@ansari.shahid.FCA
मेरी तरक़्क़ी की आस
में माँ कब से बैठी है ।
🙂✍️✍️🙂-
सब लड़कियों को मारा “ शाहिद “ के शायरियो ने
और “ शाहिद “ को सिर्फ एक ने मारा.!
😍🙈🙈😍-
मत पुछ मेरे जागने
कि वजह, ए चाँद
😍✍️✍️😍
तेरा हि हमशक्ल हैं जो
मुझे सोने नहीं देता
-