Dear jindagi...........
चेहरे कई बार बदले तुमने!
😊
कितने ही किरदार बदले तुमने!!-
बड़ा ही खूबसूरत सपना था,
मेरा भी कोई अपना था।
हाँ,मेरा भी कोई अपना था,
पर वो सिर्फ एक सपना था।।-
इन गुमशुम और खामोश अँधेरों का,कोई खौफ नहीं रहा मुझको!
क्योंकि अब इन चमकते हुए उजालों का,शौक नहीं रहा मुझको!!-
सब कुछ तो था उनके पास........
काश कुछ वक्त भी होता हमारे लिये!-
अब कुछ नहीं बचा,इक मौत के सिवा।
जिंदगी के हर दर्द की,मौत है दवा।।-
कल रात सपने में एक,
खौफ़नाक मंजर देख लिया।
किसी अपने के हाथों में,
मैंने खंजर देख लिया।।
डर के मारे नींद खुल गई,फिर दिल से आवाज आई!!
ये तो बस एक सपना है।
तेरा कहाँ कोई अपना है।।-
उड़ान तो ऊंची सब भर लेते हैं
मग़र ज़मीन पर रह कर
ऊंचाइया छुने का हुनर
किसी किसी के पास ही होता हैं!!
-
नाम ही ऐसा कि वो समझे हमें भी चर्चितों में
शुक्र है कि अब समझ आया हैं हम भी पराचितों में,
सिर्फ़ पुस्तक का कवर देखा कहा है बेमज़ा ये
हम करे हैं ऐसों की गिनती ही यारों खर्चितो में...-
मुद्दतो बाद भी समझ न आती हो
पल - पल मे बदल जाती हो,
हो जितना हँसाती,
अगले ही पल उतना रुलाती हो।।-