शतरंज का शौकीन नही था
इसलिए धोखा खा गया
वो मोहरे चल रहे थे
मैं रिश्तेदारी निभा रहा था
-
राजनीतिक वंशवाद पर इतनी हाय-तौबा क्यों? जबकि हम सब वंशवाद के शिकार हैं और पीढ़ियों से वंशवाद के लाभ लेते आ रहे हैं।
वंशवाद का विरोध वास्तव में सापेक्षिक वंचना की भावना से प्रेरित है जिसमें अपने वंशवाद को बचाने के लिए छटपटाहट नजर आती है।-
ओ नेता जी सुन लो भईया
ऐसे गोलमाल नहीं करते
जनता को भरमाने को देखो
ऐसा माया जाल नहीं करते,
सुन लो यूँ वोटों की खातिर
जी का जंजाल नहीं करते
चुनाव गर फिर जीत गए तो
लोगों को बदहाल नहीं करते,
अपने फायदों के लिए फिर
दुजों को फटे हाल नहीं करते
भ्रष्टाचार और घोटालों के देखो
ऐसे फिर कमाल नहीं करते,
अपनी रोटी सेंकने के लिए
लोगों का इस्तेमाल नहीं करते
अपने निर्वाचन क्षेत्रों को फिर
ऐसे तंगहाल नहीं करते,
गर जो तुममें गैरत होती तो
फिर तुम यूँ धमाल नहीं करते
अपनी जेबें भरने को तुम
देश को कंगाल नहीं करते।-
इरादा होता अगर साथ चलने का।
इरादा होता अगर साथ चलने का तो।
बहाने नहीं रास्ते ढूंढते।-
Self Realization
Self Realization is the key of
find a deceitfulness person-