मैं आग सी ,
वो कागज कोई,
फिर क्या ?
कहानी राख बनके
रह गयी ।
-
14 APR 2018 AT 22:05
कल रात छत पे बिस्तर
लगाया
बस सोने ही वाली थीं
कि वो चुपके से चला
आया ,
फिर क्या ?
पुरी रात उसने मुझे
जगाया ,
अब क्या कहु मैं ,
ये चाँद भी ना।-
13 APR 2018 AT 17:20
आज भी कही तेरी तस्वीर देख,
तुझे चुम लेने का दिल करता हैं ।
पर तु बेवफा हैं इस ख्याल से ,
मेरे होठ भी नीले पड़ ज़ाते हैं ।
-
19 NOV 2018 AT 23:34
वो तेरी तबस्सुम ,
तेरी नर्गिस और उनकी नजाकत
तदबीर हैं मेरे हर मर्ज़ का ।
Storyteller_debbie|Medha ujjain
-
20 DEC 2018 AT 22:59
इश्क मुझे तुमसे उस पल कमाल की हुई ,
अए ज़िन्दगी ,
जब मालुम पड़ा तेरा साथ कुछ ही दिनो
का और हैं ।
-
26 MAY 2018 AT 11:13
Meri Gawahi To Sitare Bhi Denge Humne Tumhe
Manga Hai Tahajjud Ki Namazo'n Se Fajr Ki Azano'n Tak-
15 MAY 2018 AT 23:24
In the world of frequently changing DP's, I want to be a picture that he always keeps in his wallet!!💖
-