इच्छाओ के अनुरूप जीने के लिए जुनून चाहिए, वरना परिस्थितियां तो सदा ही विपरीत रहती हैं.....
-
मशहूर होना पर मगरूर न होना,
कामयाबी के नशे में चूर न होना,
मिल जाए सारी कायनात आपको
मगर इसके लिए कभी ‘अपनों’ से दूर न होना…-
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो…-
"दर्द की अपनी"
""भी एक अदा""
"""""""""हैं""""""""'
""वो भी सहने"""
"""""वालों पर"""""
""""""फिदा हैं"""""'-
गिरकर उठना, उठकर चलना यह क्रम हैं संसार का।
कर्मवीर को फर्क न पड़ता किसी जीत हार का।।-
साथी वो नही जो सिर्फ सुख में साथ दें,
सच्चा साथी तो बो हैं जो हमारे दुख के समय मे भी साथ ना छोड़े...-
आदत थी रिश्तों में,
दूध-शक्कर की तरह,
घुल मिल जाने की,
पर याद ही नहीं रहा,
कि ज़माना तो,
शुगर फ़्री हो गया-
हर किसी के अन्दर अपनी
"ताकत"और अपनी"कमज़ोरी"
होती है...
"मछली"जंगल मे नही दौड
सकती और"शेर"पानी मे राजा
नही बन सकता.....!!
इसलिए
"अहमियत"
सभी को देनी चाहिये...-
न संघर्ष न तकलीफें, फिर क्या मजा है जीने में।
तूफान भी रूक जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में।।
पसीने की स्याही से लिखे पन्ने, कभी कोरे नहीं होते।
जो करते है मेहनत दर मेहनत,उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते।।-