"तीन बार समझाना बुद्धिमानी,
चौथी बार समझाना व्यर्थ की नादानी!"
-
Call Me :- +918602222022
इश्क किया है तो तबाही से ना डर
और
तबाह हो चुका है तो जमकर इश्क कर...!-
सब कुछ है जिंदगी में बस एक तू नहीं
सारी खुशियां है जिंदगी में उन खुशियों में सिर्फ तू नहीं
सारा जमाना है मेरे पास पर उस जमाने में तू नहीं
चाहता हूं जिंदगी जीना सिर्फ तेरे साथ, पर मेरे पास सिर्फ तू नहीं......🥺-
वो जो हो चुका वो जो खो चुका,
उसमे तुम्हारी, कोई खता भी नही।।
वो जो हो रहा है,वो जो खो रहा है,
उसका तुम्हे, कुछ पता भी नही।।
वो जो हो जाएगा, वो जो खो जाएगा,
उसमे तुम्हारी कोई रजा भी नही।।
इस हाल को ही जिंदगी कहते है शायद!
कोई मोह छूटा भी नही, कोई मोह बचा भी नही.....-
जिस प्रकार आज लगाया गया छोटा सा पौधा
भविष्य में विशाल वृक्ष बनता है।
उसी प्रकार वर्तमान में किये गए हर छोटे प्रयास
भविष्य में बड़े परिवर्तन की ओर ले जाते हैं।।-
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है।
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।।-
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए।
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।।-
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो
रास्ते बदलीय सिद्धांत नहीं क्योंकी,
पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…-