Satisfaction (Noun)
The feeling I get when my 6 years old cousin sleeps on my chest peacefully.-
Those who pronounce cuisine as cousin will be punished under What The Hell Act.
-
The best thing about my sister is she is my secret book, The best thing about my brother is he fights a lot and cares a lot. And together We have sweet memories...!!!
-
ना जाने अब कब मुलाकात होगी
शायद वो एक हसीन रात होगी
मजाक भरी ढ़ेरो बाते होंगी
सबके चेहरों पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट होगी-
Raksha Bandhan signifies the bond of protection and revere.
So, I and my sister tie rakhi to each other.
As we believe we are enough to protect each, than cousin or any other brother.-
उन बिछड़ती निगाहों से,
याद आया वो बिता हुआ कल,
साथ में गुजारे थे जो कुछ पल..
कभी होती थी तुतली बोली,
कभी जोरो की हंसी ठिठोली..
सबका साथ में ही घूमना,
मजाक में कुछ पल रूठना...
वो सारे बचपन के किस्से,
हो गए अब जिनके हिस्से..
काश वो वक़्त वही जाता ठहर,
तो और भी हसीन होता ये सफर..
हिम्मत बंधाते थे हम बाहों से,
आज पुरानी राहों से!!!-
My cousin sister, often, mocks me that my 'WhatsApp' and 'Messenger' are just for display, only to tell people that I have it in my phone.
Then, she tells me, "since you are not chatting and messaging anyone, your apps are like 'Departed souls'."
And I tell her, I do use 'WhatsApp' to update my status at times, which still makes it
'The Walking Dead.'
-
कहने को बहुत कुछ है
सुनने वाले की ज़रूरत है
समझने को बहुत कुछ है
समझाने वाले की ज़रूरत है
बिन कहे जो आँखे पढ़ले
उसकी ज़रूरत है
ऐसा एक तो है
पर मिलो दूर है
इतनी बातें करनी होती है तुमसे
एक दिन बहुत कम है
फोन हो या whatsapp काफी नहीं
आमने सामने कहने सुनने की जरूरत है
एक सिर्फ़ तू ही तो मेरा हमदर्द है
भाई, दोस्त बस तू है-