Despite being a Hindu, I like Urdu.
Although my friend is a Muslim, he loves Hindi.
English is ruling as usual.
-
मैं ईसा की तरह सूली पर से यह नहीं कहता, "पिता ! उन्हें क्षमा कर । वे नहीं जानते, वे क्या कर रहे हैं ?"
मैं कहता, "पिता ! उन्हें हरगिज़ क्षमा न करना । ये कमबख़्त जानते हैं कि ये क्या कर रहे हैं ।"-
ईसा मसीह औरत नहीं थे, वरना मासिक धर्म
ग्यारह बरस की उमर से, उनको ठिठकाए ही रखता
देवालय के बाहर!
बेथलेहम और येरुशलम के बीच, कठिन सफर में उनके
हो जाते कई तो बलात्कार और उनके दुधमुँहे बच्चे
चालीस दिन और चालीस रातें जब काटते सड़क पर,
भूख से बिलबिलाकर, मरते एक-एक कर
ईसा को फुर्सत नहीं मिलती, सूली पर चढ़ जाने की भी
मरने की फुर्सत भी, कहाँ मिली सीता को
लव-कुश के तीरों के, लक्ष्य भेद तक !-
I might be Hindu, Muslim,
Christian, Jain, or Sikh too,
But I prefer to be Human first
With a Religion, Humanity only.-
// Microtale //
Christian : " I Know what is french kiss but ...um..I don't know , how to do it ! *Embarrassed*
Ana : " Oh , I see . So , you know theory but lack practical skills . " *Amused*
Christian : " So , how much marks is for theory ma'am ? "
Ana : " Well , I am sorry to say Mr Grey but you are failing , as theory and practical skills are of 10 & 90 marks respectively . Whereas , 50 is the minimum marks required . "
Christian : " Hmm...I can't fail . I know that I can get atleast 60% ." *Bemused*
Ana : " But I want you to pass with flying colours ! " *Grins*
Christian : " Lemme see what can be done about that . Well , I was thinking how about a practice session before practical ? I have some doubts ." *Smirks*
Ana : " Okay . Meet me in Red Room in 5 mins & then we may rectify your doubts ." * Winks*
*Rest I leave it to your incredible imagination (^_-) *
-
कभी सवाल उठा होगा समाज के नीतिवानों के बीच के नैतिक-अनैतिक, अच्छे-बुरे आदमी का निर्णय कैसे किया जाए? वे परेशान होंगे। बहुत सी बातों पर आदमी के बारे में विचार करना पड़ता है, तब निर्णय होता है। तब उन्होंने कहा होगा - ज्यादा झंझट में मत पड़ो। मामला सरल कर लो। सारी नैतिकता को समेटकर टाँगों के बीच में रख लो।
-