सारे स्वादिष्ट पकवान एक तरफ
तेरी झूठी चाय एक तरफj ☕...-
पहले सोचती थी मैं,
इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो अपने प्यार पर...
जब दर्द हुआ दिल में तब जाना...
ये अल्फ़ाज़ तो दिल से निकलते हैं।
-
चलो...
बंटवारा कर ही लेते हैं,
आज से तुम मेरे❤️
और मैं....
सिर्फ तुम्हारी 💝-
ख़्वाबों में भी odd-even
लगने लगे अब तो
कोई उनसे पूछे ज़रा
अगर हम एक ही रात
एक दूसरे के ख़्वाब में आ गए
तो चालान कितने का लगेगा
🤔🤔🤔
नहीं, I mean.... Just pooching
💑💘🧐💞-
एक ख्वाहिश हमेशा थी, मुझे इतना जानें वो,
गर कभी रूठ जाऊं, तो मनाकर ही मानें वो।।-
रोज़ाना छा जाती हैं घटाएँ तेरी ज़ुल्फ़ की
ओर बरसात मेरी-
तुझमें और मुझमें के
हिसाब किताब में
"हम" कहीं खो गए हैं
ये तो दिल की बातें हैं...
दिल ही जाने...
💞💞💞-
हर धड़कन पर तेरा नाम
इस दिल पर बस तेरा ही राज
ना जाने क्या होगा जान,
अभी तो बाकी है सारी रात
ऐ शाम कर दे मेरा एक काम
तू धीरे धीरे गुज़र....
ऐ शाम तू धीरे धीरे गुज़र...
-
तुझे जाना,
तो मैंने जाना,
प्यार क्या होता है...
मेरे जानेजां...
इश्क़ हमारा... दर्द भी हमारा।-