एक बार मौका तो देकर देखिए जनाब
चांद तारे तो नहीं
पर आपके चेहरे पर वो खुशी ज़रुर ला सकते हैं
जो शायद कभी ना आई हो-
लड़का होना आसान नहीं होता
तू लड़का है तू रो नहीं सकता ये सुनना आसान नहीं होता
घर की हर उम्मीदों पर खरा उतरना आसान नहीं होता
अपने पापा का सहारा बनना है तुझे
ये सुनना आसान नहीं होता
लड़का होना आसान नहीं होता
शादी के बाद बदल जाएगा तू
मां बाप को वृर्द्धाश्रम छोड़ आएगा तू
बहन से ज्यादा शायद वो तेरे लिए जरूरी होगी
बार बार ये सुनना आसान नहीं होता
लड़का होना भी आसान नहीं होता
बचपन को मारना पड़ता है
दर्द को छिपाना पड़ता है
दुःखी होने पर भी हंसना आसान नहीं होता
लड़का होना आसान नहीं होता
लड़का हूं जनाब अपने आंसु को पीना पड़ता है
सबकी ख़ुशी का ध्यान रखना पड़ता है
मुझे दर्द नहीं होता ये कहना आसान नहीं होता
लड़का होना आसान नहीं होता!!-
इतनी इनायत तो बख्श मेरे खुदा।
दीदार ए हुस्न हो जाए।
मैं उसका रांझा वो मेरी हीर हो जाए ।-
अक्सर मर्द बोल कर दुःख को छिपा लेते हैं,
नहीं रो सकते सबके सामने ये खुद को समझा लेते हैं!!
जब होने लगती है घुटन खुद की ही जिंदगी से,
शायद तब खुद को फांसी पर चढ़ा लेते हैं!!-
कुदरत का कहर देख रहा हूं,,
लोगों का बैर देख रहा हूं!!
मुसीबत की इस घड़ी में,,
गरीब अमीर का भेद देख रहा हूं!!!-
तो मेरी चप्पल को भी पता था,
अक्सर उसकी गली में ही टूटा करती थी!!-
रूह का रिश्ता शरीर से है
प्रेम का रिश्ता मन से है
और दोनों का बन्धन मौत तक साथ है..-
उसको पहली बार देखना!!
उससे पहली बार बात करना!!
उसका पहली बार इंतजार करना!!-
गुमशुदा हो गये हम खुद,,
खुद की ही जिन्दगी से!!
खो गई मेरी महोब्बत खुद,,
खुद की ही कमी से!!
कोरा कागज बना हे दिल,,
खुद की ही चाहतो से!!!
-
कर के इन्तजार तेरा रोते रहे हम...
और मोहब्बत की कश्ती में बहते रहे हम...-