मेरी कामयाबी मेरे हाथ होगी,
बेशक मंज़िल भी मेरे पास होगी,
हँस लो जितना हँसना है आज,
मेरी मेहनत रंग लाएगी बहुत जल्द,
तब सारी दुनिया मेरे साथ होगी..!
... PikU...-
चाँद की रोशनी में जान लेते हम
भीड़ में भी तुमको पहचान लेते हम
थोड़े ग़म, ख़ुशियाँ बांट लेते हम
साथ तू रहती, जिंदगी काट लेते हम
... PikU...-
कुछ लोग दिल के, बहुत पास होते हैं।
सपने उनके वैसे ही, कुछ ज़्यादा खास होते हैं।
नींद टूटने के बाद भी, हम आंख बंद करते हैं।
छुटा रहता जहाँ से, शुरुआत की आस करते हैं।
तू तो परायी है, फ़िर भी ना जाने क्यों ?
हम आज भी सपने में, तुम्हें खोने से डरते हैं।
... PikU...-
शौक़ हमें भी है कब से ,
इश्क़ की कलियों में फूल खिलाने का ।
दिन के उजाले और रात के अंधियारों में,
केवल प्यार की खुशबु फ़ैलाने का।
तुम्हारे प्रेम प्रतीक्षा की आग में तप कर,
हृदय को थोड़ा और पवित्र बनाने का।
वैसे तो मुझसे दूर, दिल के बहुत साफ़ हो तुम।
मैंने जो महसूस किया वहीं एहसास हो तुम।
... PikU...-
दिल के सारे राज़, मैं यू खोल जाऊंगा
तुझपे ही मरता हूँ, ये भी बोल जाऊंगा
भरोसा रखना, जिन्दगी भर साथ निभाऊंगा
अगर जिंदा रहा, सारी खुशियां तुझपे लुटाऊंगा
धड़कने रुकेगी मेरी, जब दूर हो जाऊँगा
लेकिन मरने से पहले, वापस तेरे पास आऊंगा
... PikU...-
चलो एक कविता लिखते हैं
जुदाई के दर्द को सहते हुए
साथ चलने की बहार लिखते हैं ।
मन को निर्मलता और शीतलता प्रदान करे
ऐसा खूबसूरत क़रार लिखते हैं ।
कुछ ग़म की पंक्ति मैं लिखू
तो खुशियो की सौगात तुम लिखो ।
दिल की आरज़ू शब्दों में उकेरतें है
चलो साथ मिल कविता लिखते हैं..।
... PikU...-
मेरी किताब का,
बेहतरीन पन्ना हो तुम।
हसीन ख़्वाब सही मग़र,
मेरी तमन्ना हो तुम।
... PikU...-
अंधों के शहर में किसकी सुनवाई है ।
हर कदम धोखा और फ़ैली बेवफाई है ।
स्वार्थी दुनिया में लालच ऐसी आई है ।
सब मतलब लिए करते मूर्खों की अगुवाई है ।
...PikU...-
मुकम्मल होती सबकी मोहब्बत
तो रातों में कौन रोता ?
पा लेते अपनी मंज़िल सभी
तो गलियों मे कौन खोता ?
यह सब तो रब की आरज़ू हैं
नहीं तो शायर बदनाम कौन होता ?
... PikU...-
हम डूब गए होते, तुम्हारी आँखों में
अगर तुम्हारी जुल्फों का सहारा ना होता ।
बह गए होते, लबों की प्यारी बोली में
अगर तुम्हारी चाहत का किनारा ना होता ।
नहीं बसता किसी और की सुरत इन आँखों में
काश हमने तुम्हें इतने प्यार से देखा ना होता ।
जुड़ जाते साथ, हम दोनों प्रेम के बंधन में
तो इस क़दर बिछड़ने का मलाल ना होता ।
मर जाते हम, तड़पकर तुम्हारें ख्यालों में
अगर ख्वाबों में हमसे तुम्हारा मिलना ना होता ।
... PikU...-