QUOTES ON #BHARATKESHAN

#bharatkeshan quotes

Trending | Latest

कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई)

आंखें नम हो जाती हैं
यह दिल भर आता है
तुम्हारी कुर्बानी के किस्से सुनकर
यह सिर गर्व से उठ जाता है।
यह दिन है, दुश्मन को याद दिलाने की
कि कैसे खदेड़ भगाया था
पीठ दिखाकर कर भागे थे तुम
और सीना ताने खड़े थे हम।
हिम्मत है, तो आओ फिर से
हम नानी याद दिला देंगे
बदला अपने वीर-शहीदो का
अब हम तुमसे लेंगे।
-Shivani Jaiswal(شیوانی جیسوال)

-



हमारी आजादी हमारा अधिकार ही नहीं शान है हमारी
खातिर जिसके हमारे कितने वीर शहीदों ने दी है अपने जानों की कुर्बानी।

ये कुर्बानियां हम हरगिज़ जाया होने नहीं देंगे
अपनी जान गवां देंगे पर इस तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे ।







-Shivani jaiswal (شوانی جیسوال)


-




वीर शहीदों को
श्रद्धांजलि 🙏








जो न शत्रु के सामने झुकते हैं,न शत्रु को पीठ दिखाते हैं
जो देश सुरक्षा के खातिर,अपने प्राण दाव लगाते हैं
ऐसे वीर शहीद जब,वीरगति पाते हैं
ईश्वर भी तब इन शहीदों को,झुककर प्रणाम करते हैं
ऐसी वीर शहीदी को आज शत शत नमन हम करते हैं
ईश्वर इनकी आत्मा को शांति और सद्गति प्रदान करे
ऐसी शत शत प्रार्थना ईश्वर से हम करते हैं।
(Shivani jaiswal)

-