Stop complaining for the things you don't have.
Rather be thankful to the almighty for whatever you have !-
Instead of cursing your life for giving problems ,
rather be thankful to it for giving you so many reasons to stay happy !-
आज..
वो भी कर रहे है दिखावा
तुझसे प्यार का ए -माँ
जो खाने में एक रोटी और खाने की तेरी जिद़ पर तुझे "समझ नहीं आता " कह दिया करते हैं ..
आज फोटो तेरे संग डाल
जज़्बात लिख रहे है वो भी
जो तेरे लिख पढ़ ना पाने पर
महफिल में शरमिंदा हुआ करते हैं ..-
If you aren't satisfied
with what you have,
stop complaining
and step out to work.
-
अक्सर लोग कहते हैं कि इंसान अपना रंग बदलता है लेकिन असल मायने में वक्त से अधिक रंग कोई नहीं बदलता।
-
Today might be your last day...
Or may be you are in mid way of something..
Might be so,that you are at the start...
Just thank God...
For, if it's your last day,you are free from all the sufferings...
If you are at the mid, be content atleast you made it happen to half & move ahead with strength...
If you are at the start, be thankful for you are going to learn & ride an exciting journey...
No matter, through which stage you are passing by, just be grateful, thankful & humble enough,to accept everything & everyone that comes your way....-
यह नहीं मिला वह नहीं मिला कहना बहुत आसान है
जरा उनसे पूछो जिन्हें ठंड की रात काटनी है और ऊपर आसमान है...
हो सके तो ऐसे जरूरतमंद लोगों को देना चाहिए हमें दान है...
दूसरों की मदद करने वाला ही कहलाता अच्छा इंसान है..-
घर में काफ़ी दिनों से क़ैद हम बैठे है..
कई लोगो ने कहा अब हम बोर हो रहे है..
कभी सोचा है क्या चल रहा है दुनिया मे,
किन मुश्किलों का सामना लोग कर रहे है..
कही कोरोना से तो कही भूख से लोग मर रहे है..
दो वक़्त की रोटी जब मिल नहीं पाती ना
तब जाके समझ आता है भूख क्या होती है..
बिगड़ ते हुए हालात देख कर दिल मायूस होता है..
पर हम तुम क्या कर सकते है यही सोच में डूबे रहते है..
भगवान का तो पता नहीं,
पर भगवान के रूप मे कुछ real Heroes सबकी मदत कर रहे
उन्हें देख दिल बस शुक्रिया कहना चाहता है..
अब के जब ज़िंदगी बेकार सी लगने लगे तो,
कभी उन भूख से तड़पते लोगों को याद कर लेना
शायद तुम्हे तुम्हारी ज़िंदगी से प्यार होने लगे..-