QUOTES ON #BESTOFYQPOETRY

#bestofyqpoetry quotes

Trending | Latest
5 FEB 2018 AT 19:38

फिर यूँही चुपचाप बैठे-बैठे,
ख्वाब के कौने में एक ख्याल आया,
वो ख्याल तुम्हारा था।

(Poem in the CAPTION)

-


27 JAN 2018 AT 18:05

Closed my eyes,
there was a sky;
a garden of nacht.
I saw there stars,
hundreds of them,
blooming like florets,
creating an aurora
In that darkness.
Aurora; in the 
parchednesss,
like a dew.
The stars,
the florets,
the aurora,
the sun of my morning,
the moon of my night,
I love you!

-


10 JAN 2018 AT 10:05

क्यों हूँ मैं बेफिकर?
नहीं है सब्र,
आवाज़ें उठती हैं अंदर,
कुछ तो कर, कुछ तो कर।

सामने आ एक बार खुल कर,
पछताएगा नहीं तो उम्र भर,
कुछ तो कर, कुछ तो कर।

न जी यूँ मर मर,
है हिम्मत तुझमें, कर शुकर
कुछ तो कर, कुछ तो कर।

मत बैठ ऐसे हार कर,
मिलेगी मंज़िल यकीन कर,
तू बस कर, कुछ तो कर।

-


8 JAN 2018 AT 12:36

I am alive.
Yes, I am still alive.
Now, I know,
when I was something,
I was nothing. 
And now, when I am nothing,
I feel like everything.

Yes, I was sleeping.
Oh! No, Not for you.
But, in reality, I was.
The reality, which is unknown.
Unknown, not for me, 
For you, yes, unknown it is.

Yes, I was alone.
Alone, till now.
Yes, with you, was alone.
Now, there is a crowd.
Crowd, of all me.
Being lost here,
I found, found myself, nowhere.

I am dead, now.
Yes, for you, I am dead.
But, am I? Really?
No, I am not, you are, dead.
Confused? Intrigued?
You'll know, soon,
the game of life and death.

I am alive.
Yes, I am still alive.
It's one true birth I've taken.
I am born, after being dead.
And now, when I am nothing,
I feel like everything.

-


23 MAR 2018 AT 17:13

विडम्बना

(कविता अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


18 FEB 2018 AT 10:24

वो मेरे ऊपर हँसते हैं,
वो मेरे साथ हँसते हैं,
मेरे आगे हँसते हैं,
तो पीछे भी हँसते हैं,
ऐसे लोग ही शायद 'मित्र' कहलाते हैं।

बचपन में तो अलग ही थे हालात,
हँसते थे तो रोते भी साथ।
अब क्या हुआ?
साथ रोने में शर्म आती है?
या परिपक्वता की झूठी दीवार आड़े आती है?

चलो कुछ बदलाव करते हैं
तुम्हारी मुश्किल कुछ आसान करते हैं
तुम मत रोना,
मेरे आँसू न पोंछना,
तुम मेरे पास बैठना,
हाथ पकड़ना और फिर हँसना।

क्या कहा?
तुम्हे मंज़ूर नहीं?
छोड़ो इसमें तुम्हारा कोई कसूर नहीं,
मित्र तुम में दीमक लग गयी है,
तुम्हें अंदर से खोखला कर गयी है।

-


7 JAN 2018 AT 17:07

वो बन्द कमरा,
वो तुम और हम,
याद करता हूँ मैं।

वो बाहों में भरना,
वो निर्वस्त्र हमारा,
वो आलिंगन करना,
याद करता हूँ मैं।

(Full poem in the CAPTION)

-


30 DEC 2017 AT 20:39

वो काँच के जो सपनेें साथ खरीदे थे हम दोनों ने,
जिन्हें चुरा कर, बाद में तुम उठा कर ले गयी थी,
वो अभी भी रखे हैं कि टूट गए?

चुन चुन कर तारीफों के गुलाब जो तुम्हे दिए थे,
वो गुलाब जिनको प्यार से रोज़ सींचा करती थी,
वो अभी भी ताज़ा हैं कि मुरझा गए?

खूब गरम, ताज़ा ताज़ा तुम जिसे खाया करती थी,
वो वादे, वो कसमें जिनका ज़ायका पसंद था तुम्हें,
वो स्वाद अभी याद है कि भूल गए?

वो प्यार से चीर कर दिल जो मेरा निकाला था तुमने,
और फिर सम्भाल कर अदब से सीने में रख लिया था,
उसमें अभी ज़िंदा हो कि दम तोड़ गए?

वो तीर जिसे कमान पर रखकर बड़े शौक से तुमने,
मुझे ज़ख्मी करने के इरादे से, जो मुझ पर छोड़ा था,
जानती भी हो कि तुम निशाना चूक गए?

-


31 DEC 2017 AT 18:58

Roaming with eyes closed;
There, the lanes were broad.
I was walking somewhere,
Where, I felt nothing, but air.

I was, legs weren't, moving.
Roam, a mirage, was gliding.
The path; a confusion, mere.
Stumbling stones, still there.

Little, blind, solitary and lost,
Searching for delight, utmost.
Nihility, oblivion; everywhere.
Tranquility, creating loud blare.

Jaunt; weary, sick and long.
Single man was in the throng.
I opened my eyes at destinare.
That somewhere was nowhere.

-


11 OCT 2017 AT 8:41

....

-