QUOTES ON #BADNAMPANDIT

#badnampandit quotes

Trending | Latest
10 JAN 2021 AT 11:01

ब्राह्मण के है तीन संस्कार
ज्ञान , तपस्या, परोपकार

-


5 OCT 2020 AT 9:30

हर तरफ मचा हुआ है हाहाकार

वहसी कर रहे है इज्जत तार तार

अब कौन किसको न्याय दिलाये

कोई सुनता नही किसी की पुकार

-


10 OCT 2020 AT 17:54

तेरी आवाज की खुशबू का नशा है

जो अब तक मेरे तन बदन मे बसा है


उसे उतारने को कई गैर से बात की

पर वो उतरा नही जानें कैसा फंसा है



-


18 MAR 2021 AT 18:00

प्रेम किया नही धारण किया जाता है

-


5 FEB 2021 AT 10:57

बिना उसको जानें मैने की मोहब्बत

तभी तो हम आज विरह सह रहे है

-


12 NOV 2020 AT 11:05

अगर मोहब्बत न होती तो हम यूं बर्बाद न होते

तजुर्बा-ए-इश्क़ से इस कदर हम आबाद न होते


-


3 DEC 2020 AT 15:08

मोहब्बत का गम महबूब से ही मिटता है

वो बात और है वो पहला नही हो दूसरा

-


21 NOV 2020 AT 19:19

ये जरूरी तो नही जैसा तुम करो वैसा वो भी चाहें

बेशक मंजिल एक हो पर अलग हो सकती है राहें

-


19 NOV 2020 AT 13:16

चेहरे पर मुस्कान ,जिसके सीने मे दर्द है

कोई और नही वो इसी दुनिया का मर्द है

जो न ज्यादा खुश होता है न ज्यादा दुखी

सब कुछ छिपाये जीता है वो ऐसा फ़र्द है

-


22 OCT 2020 AT 13:05

तुमने अपना किरदार बदल लिया

एक बार नही हर बार बदल लिया

तुम कहते थे इश्क एक से होता है

फिर क्यों अपना यार बदल लिया

-