खुशियों की बेला आई
हर घर में खुशियां छाई
रामलला के मंदिर निर्माण
की हो गई पूरी तैयारी
कुछ दिए जला कर घर में
श्री राम को करो घर से प्रणाम
प्रेम से सारे बोलो एक बार
जय श्री राम, जय श्री राम
🚩🚩🚩🚩🚩🙏🙏-
हमारी वह प्यारी सी बातें
हमारी वह छोटी सी मुलाकातें
वो कसमें और वो वादे
वो एक दूजे पर मर मिटने के इरादे
तुम भूल रहे हो
तुम भूल रहे हो-
तेरा इंतजार करते हैं
उस पार तो जाने का हुनर है
पर तेरा इस बार आने का
इंतजार हम करते है
साहिल पर खड़े होकर
तेरा इंतजार करते हैं
💕💕💕💕💕💕-
तुमसे मिलने को मन उछला है
मिलने वाले हो तो मुझसे
यही सोच कर दिल महक रहा है-
तुम्हें क्या लगा ?
कहीं हो गए हम गुम
तेरे पास ही थे हम
तेरे साथ ही रहेंगे हम
🦋🦋-
Your are my dream.
You are my reality.
You are my 1st n last love.
You are my life line.-
कुछ तो बताओ कहां से आए हो
मुझे लगा तुम भूल गए हो मुझको
आज सामने देख तसल्ली मिली दिल को-
मैंने कभी नहीं की है भाई दूज की पूजा
पर मेरे भाइयों से बढ़कर
और कोई नहीं है मेरा दूजा
मेरे भाई है मेरे शिक्षक
भाई है मेरी शक्ति,भाई है मेरा अभिमान
भाई ही है मेरी पहचान
-