QUOTES ON #BABLY

#bably quotes

Trending | Latest
5 AUG 2020 AT 6:32

खुशियों की बेला आई
हर घर में खुशियां छाई
रामलला के मंदिर निर्माण
की हो गई पूरी तैयारी
कुछ दिए जला कर घर में
श्री राम को करो घर से प्रणाम
प्रेम से सारे बोलो एक बार
जय श्री राम, जय श्री राम
🚩🚩🚩🚩🚩🙏🙏

-


11 SEP 2020 AT 16:35

एक अरसा बन गया है
पर आया ना वह लम्हा
जब तू मुझको मिल गया हो

-


27 OCT 2020 AT 19:29

हमारी वह प्यारी सी बातें
हमारी वह छोटी सी मुलाकातें
वो कसमें और वो वादे
वो एक दूजे पर मर मिटने के इरादे
तुम भूल रहे हो
तुम भूल रहे हो

-


13 AUG 2020 AT 15:13


तेरा इंतजार करते हैं
उस पार तो जाने का हुनर है
पर तेरा इस बार आने का
इंतजार हम करते है
साहिल पर खड़े होकर
तेरा इंतजार करते हैं
💕💕💕💕💕💕

-


13 SEP 2020 AT 9:45

तुमसे मिलने को मन उछला है
मिलने वाले हो तो मुझसे
यही सोच कर दिल महक रहा है

-


10 DEC 2020 AT 20:15

तुम्हें क्या लगा ?
कहीं हो गए हम गुम
तेरे पास ही थे हम
तेरे साथ ही रहेंगे हम
🦋🦋

-


12 NOV 2020 AT 23:31

Your are my dream.
You are my reality.
You are my 1st n last love.
You are my life line.

-


1 MAR 2021 AT 12:53

कुछ तो बताओ कहां से आए हो
मुझे लगा तुम भूल गए हो मुझको
आज सामने देख तसल्ली मिली दिल को

-


16 NOV 2020 AT 12:13

मैंने कभी नहीं की है भाई दूज की पूजा
पर मेरे भाइयों से बढ़कर
और कोई नहीं है मेरा दूजा
मेरे भाई है मेरे शिक्षक
भाई है मेरी शक्ति,भाई है मेरा अभिमान
भाई ही है मेरी पहचान

-


16 DEC 2020 AT 21:56

आंखों के आंसू जरा सी अलग है

-