पूर्वाभास:-
किसी जातक को आनेवाले संकट का आभास होना ये जन्म कुंडली में कौनसे ग्रह योग के कारण होता है?
अन्तर्ज्ञान शक्ति (sixth sense) को कुंडली में अष्टम भाव से देखा जाता हैं, अष्टम भाव (eight house) और वृश्चिक राशि (eight sign) पर गुरु, शनि, राहु-केतु के प्रभाव से आने वाली संकट का पूर्वाभास होता हैं,
इन योगों के रहने से जातक ज्योतिष में रुचि रखता हैं, और इनकी भविष्यवाणी अधिकतर सत्य होती हैं।
Explain :- वृश्चिक लग्न की कुंडली में अष्टम भाव में गुरु का स्थित होना, शनि और राहु की दृष्टि अष्टम भाव में स्थित गुरु पर होने से अच्छा अन्तर्ज्ञान और संकट का पूर्वाभास।-
25 MAY 2020 AT 6:14