QUOTES ON #ARYANANDANI

#aryanandani quotes

Trending | Latest
4 JUN 2020 AT 11:22

कल को अगर मैं मर जाऊँ
तो उसे मेरा हाल ज़रूर बताना
अगर वक्त मिला उसे आने का
मेरा चेहरा ज़रूर दिखाना
बताना उसे कैसे जी रही थी मैं
अपने सवालों को लबों पे सी रही थी मैं
तुझसे तू नहीं बस जवाब चाहती थी
वो साथ बीते पलो का हिसाब
चाहती थी ...
कल को अगर मैं मर जाऊँ
तो उसे मेरा हाल ज़रूर बताना

-


19 APR 2021 AT 13:52

मुझे फर्क़ नहीं पड़ता कि मेरी आवाज क्या है
मुझे इस बात से फर्क़ पड़ता है
कि मेरे अल्फाज़ क्या है

-


7 MAY 2021 AT 14:43

हथियारों से लड़ी जाने वाली लड़ाई बार-बार लड़नी पड़ती है
पर बुद्धि हमेशा बल पर भारी पड़ती है

-


22 APR 2021 AT 9:49

" सुना है कि "
औरत का दर्द हर कोई नहीं समझ सकता
समझ सकता है वही जो औरत की इज्जत करता है

-


10 MAY 2021 AT 20:26

हर रात तुम्हारे वीडियो कॉल का इंतजार रहता है
जब उपर आसमान में बैठा चाँद यहाँ मुझे और वहाँ तुम्हें देखता है

-


14 MAY 2021 AT 22:28

बहुत मुश्किल होता है
ये तन्हा रातें जब किसी की याद दिलाती है
तब रोने को जी बहुत करता है
पता नहीं क्यु ये यादे गायब नहीं होती
इसके चलते पल पल दिल एक कोने में बैठ के रोता है

-


9 AUG 2020 AT 12:50

माँ!
जन्म लेती है और जन्म देती हैं,
कितना कष्ट उठाती है यह वही जानती है..?

-


12 AUG 2020 AT 14:17

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थर के पुल बना लेते हैं...

-


20 APR 2021 AT 15:07

I think that science is the poetry of reality

-


25 APR 2021 AT 13:47

इतिहास गवाह है यह मसाल भी सुलझ जाए गा
जिन्दा रहने का जो ज़ज्बा है ये भी उभर आए गा
मुस्किल नहीं है कुछ इस जीवन में पाना
आज अगर बुरा है तो कल ज़रूर अच्छा होगा
वक्ता ही है गुजर जाए गा

-