QUOTES ON #ANNALOK_

#annalok_ quotes

Trending | Latest
27 SEP 2020 AT 11:15

तुझे मनाने की लाख कोशिशें करता रहा उम्र भर,
और मुझे इल्हाम तक न था कि तु ख़फा क्यों है

-


19 JAN 2020 AT 10:45

When We Hide Our Reality Then We Cheat That Person Who Has Trust On Us.

Be Calm Be Simple

-


12 NOV 2019 AT 8:51

हमारा यूँ तो कोई दुश्मन नहीं होगा,
बस एक नींद ही हमसे उलझा रहता है,
न खुद सोता है न हमको सोने देता है,
फिर भी उसकी नज़रों से नज़रें मिलाकर उसे मना लेता हूँ,
आगोश में लेकर महबूब की यादों को,
ख्वाबों में बुला लेता हूँ,
नींद के साथ कुछ अच्छा नही रिश्ता हमारा,
फिर भी एक ही कंबल मे ओढ़कर सुला लेता हूँ,


-


7 MAY 2020 AT 19:13

रुसवाई से बेअदब,बेबाक लड़ते रहे हम,
कागज में उसकी तस्वीर उकेरने;
रंग भरते रहे हम,
जन्मदिन याद था उसको हमारा,
जला के दिल मशाल की तरह;
पैगाम की राहें ताकते,
इंतज़ार में पड़ते रहे हम

-


21 APR 2018 AT 22:02

ऊंचाई ही सही; पर जीवन ऊपर आती है,
आशाओं को भाव-विभोर कर,
पल पल वो इठलाती है।

नदी मुहाने, सागर तट पर,
खड़ा नर जो पथिक था ठहरा,
राह अचल, क्षितिज मनुज को भटकाती है।

विजय का विश्वास, बनकर उभरा यह विनाश,
अपने मे सर्वमान सब हो चुके,
अहंकार बतलाती है।

कुछ क्षण ठहरो, तरु के नीचें,
पूछो कोयल क्या गाती है...
ऊंचाई ही सही; पर जीवन ऊपर आती है।।

-


27 SEP 2019 AT 20:23

शराफ़त से कुछ बात न बनी जमाने में,
सोचता हूँ थोड़ा अपना नाम खराब करके देखा जाए|

-


12 SEP 2020 AT 21:17

एक उम्र लगा दी खुद को उनके काबिल करते करते,
अब ये अहसास हुआ वो कभी हमारे काबिल थे ही नहीं

~चंद्र

-


1 NOV 2019 AT 0:08

मोहब्बत कोई गुनाह तो नही, जिसका ऐतराज़ हो मुझे
बस अब किसी से वफा की उम्मीद नही रखना

-


31 OCT 2018 AT 21:27

आँखें खोलो, अब सच बोलो
कौन अधिक बलवान जगत में,
किसे अन्न जरूरी है पहले,
कौन श्रेष्ठ है - कौन योग्य है,
किसके भाग्य से भारत जागे,
किसके संकल्प से हम एक बनें
आँखें खोलो, अब सच बोलो

-


12 NOV 2019 AT 20:06

हमारे मोहब्बत की कामयाबी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इसके दायरे में चार चीजें जो जेहन और जिंदगी में सबसे ज्यादा मुकम्मल हुई....

❣ सिगरेट,शराब,चाय और उसकी याद ❣

-