Lokesh Prabhakar  
44 Followers · 13 Following

30th April
Optimist - Poet - Writer

#AnnaLok_
Joined 31 March 2018


30th April
Optimist - Poet - Writer

#AnnaLok_
Joined 31 March 2018
27 SEP 2020 AT 11:15

तुझे मनाने की लाख कोशिशें करता रहा उम्र भर,
और मुझे इल्हाम तक न था कि तु ख़फा क्यों है

-


12 SEP 2020 AT 21:17

एक उम्र लगा दी खुद को उनके काबिल करते करते,
अब ये अहसास हुआ वो कभी हमारे काबिल थे ही नहीं

~चंद्र

-


7 MAY 2020 AT 19:13

रुसवाई से बेअदब,बेबाक लड़ते रहे हम,
कागज में उसकी तस्वीर उकेरने;
रंग भरते रहे हम,
जन्मदिन याद था उसको हमारा,
जला के दिल मशाल की तरह;
पैगाम की राहें ताकते,
इंतज़ार में पड़ते रहे हम

-


19 JAN 2020 AT 10:45

When We Hide Our Reality Then We Cheat That Person Who Has Trust On Us.

Be Calm Be Simple

-


21 NOV 2019 AT 14:44

तुम जिन बातों को झुठ समझ के नज़र अंदाज कर देते हो,
मै उन बातों की सच्चाई से वाक़िफ़ हूँ...

-


12 NOV 2019 AT 20:06

हमारे मोहब्बत की कामयाबी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इसके दायरे में चार चीजें जो जेहन और जिंदगी में सबसे ज्यादा मुकम्मल हुई....

❣ सिगरेट,शराब,चाय और उसकी याद ❣

-


12 NOV 2019 AT 8:51

हमारा यूँ तो कोई दुश्मन नहीं होगा,
बस एक नींद ही हमसे उलझा रहता है,
न खुद सोता है न हमको सोने देता है,
फिर भी उसकी नज़रों से नज़रें मिलाकर उसे मना लेता हूँ,
आगोश में लेकर महबूब की यादों को,
ख्वाबों में बुला लेता हूँ,
नींद के साथ कुछ अच्छा नही रिश्ता हमारा,
फिर भी एक ही कंबल मे ओढ़कर सुला लेता हूँ,


-


6 NOV 2019 AT 9:21

उसकी बेरुख नजरो ने,चिड़चिड़ा कर दिया है मुझे
अब हर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आता है

-


1 NOV 2019 AT 0:08

मोहब्बत कोई गुनाह तो नही, जिसका ऐतराज़ हो मुझे
बस अब किसी से वफा की उम्मीद नही रखना

-


27 SEP 2019 AT 20:23

शराफ़त से कुछ बात न बनी जमाने में,
सोचता हूँ थोड़ा अपना नाम खराब करके देखा जाए|

-


Fetching Lokesh Prabhakar Quotes