किसीने कहा था मोहब्बत करके देखो,
ज़िन्दगी बेफिजूल लगती है,
मैंने कहा ज़िन्दगी दोस्तों के साथ जीके तो देखो,
जिसे अपनी ज़िन्दगी समझते हो वो भी बेफिजूल लगेगी।-
4 SEP 2020 AT 11:17
12 AUG 2020 AT 2:16
तर्क पे तर्क करते है, क्यों ये दुनिया वाले,
अपनी गंदी सोच से,मासूम बच्चियों का शिकार करते है-
7 AUG 2020 AT 23:34
कौन कहता है मोहब्बत सिर्फ अंधेरे में होती है,
अधूरी रह जाए तो दुनिया अंधेरे में लगती है।-
8 AUG 2020 AT 17:21
मोहब्बत अधूरी है, पर एहसास पूरा है,
चांद अधूरा है, पर रात तो पूरी है।-
6 AUG 2020 AT 23:28
ग़ज़ब का हुनर था उसका,
वो आंखों से कही बात,
ज़ुबां से पलट दिया करती थी।-
18 SEP 2020 AT 9:39
बेहतशा सा मैं, बेहिसाब सा हूं,
बेबस सी ज़िन्दगी, बेकसूर सा हूं मैं,
बेशूमार सा हूं, पर बेखिताब हूं मैं,
बेबाक सा मैं, पर बेशरम हूं मैं।-
21 AUG 2020 AT 21:02
मालूमात करने निकला था मैं इश्क की,
पता चला सज़ा मिलेगी गुनाह-ए-अज़ीम की।-
13 AUG 2020 AT 2:25
रोज़ धीरे धीरे टूटता हूं ,
अगर किसी रोज़ ढय गया होता,
तो आज फिर किसी ख्वाबगाह में होता।-