Rishabh Jain  
212 Followers · 10 Following

Joined 26 January 2019


Joined 26 January 2019
23 SEP 2024 AT 23:03


इस कदर घर कर जाते है,
अगर वक्त पर न कह पाओ किसीसे,
जिंदगी बर्बाद कर जाते है।

-


27 AUG 2024 AT 0:17

अब सब्र का बांध टूट चुका है,
वो तेरा हर छोटी बात पे मुंह फुलाना,
मेरी बातों को नजरअंदाज कर मुस्कुराना,
मेरे जज्बातों का मजाक उड़ाना,
अब बहुत हो चुका है।

-


27 AUG 2024 AT 0:08

I always with myself

-


16 JUN 2024 AT 15:09

पिता का होना,
एक वरदान है, वो है तो हम है, हमारा अभिमान है,
अगर वो दूर हो,
तो जीवन सुमसान है, जीवन में कुछ नही आसान है,
पिता का सहारा है,
तो वक्त हमारा है, आने वाली हर मुश्किल पे उन बूढ़ी आंखों का पहरा है,
पिता का सिर पर हाथ है,
पूरी दुनिया का साथ है, तुम खोदो विश्वास खुद पर से उन कांपते हुए हाथों को अभीभी तुम पर विश्वास है,
अरे वो पिता है जिसने तुम्हे सवारां है सब कुछ सहा खुदने,
तुम्हे वटवृक्ष के समान बनाया है

-


5 JUN 2024 AT 20:45

I am like a man who swims mid of a ocean to save the life

-


1 JUN 2024 AT 0:12

कहना तो नहीं था,
पर कह दिया न जाने क्यू,
परेशान हूं मैं, और वजह तुम हो न जाने बता दिया क्यू,
तुम हो तो अच्छा लगता है
न होने पर भी तुम्हारा ही ख्याल होता है न जाने बता दिया क्यू,

-


30 MAY 2024 AT 23:03



Is when you feel the tears,
When you are with them in all the fears,
When they treat you like a dear.

Is attachment

-


29 MAY 2024 AT 21:10

मुझे तुम्हारी फिक्र है,
मेरी हर बात में तुम्हारा ही जिक्र है।

-


29 MAY 2024 AT 20:49

क्यूं

क्यूं हर पास आई चीज दूर चली जाती है,
क्यूं मुट्ठी में बंद रेत भी फिसल जाती है।

क्यूं हर चीज़ वक्त के साथ बदल जाती है,
क्यूं हर रिश्ते की शुरुआत उसके अंजाम से अलग होती है

-


25 MAY 2024 AT 2:29

Is like to delete the part of your life,
Is to say yourself a lie,
Is to go with an another guy,
Still feeling alone aside.

-


Fetching Rishabh Jain Quotes