इस कदर घर कर जाते है,
अगर वक्त पर न कह पाओ किसीसे,
जिंदगी बर्बाद कर जाते है।-
अब सब्र का बांध टूट चुका है,
वो तेरा हर छोटी बात पे मुंह फुलाना,
मेरी बातों को नजरअंदाज कर मुस्कुराना,
मेरे जज्बातों का मजाक उड़ाना,
अब बहुत हो चुका है।-
पिता का होना,
एक वरदान है, वो है तो हम है, हमारा अभिमान है,
अगर वो दूर हो,
तो जीवन सुमसान है, जीवन में कुछ नही आसान है,
पिता का सहारा है,
तो वक्त हमारा है, आने वाली हर मुश्किल पे उन बूढ़ी आंखों का पहरा है,
पिता का सिर पर हाथ है,
पूरी दुनिया का साथ है, तुम खोदो विश्वास खुद पर से उन कांपते हुए हाथों को अभीभी तुम पर विश्वास है,
अरे वो पिता है जिसने तुम्हे सवारां है सब कुछ सहा खुदने,
तुम्हे वटवृक्ष के समान बनाया है
-
कहना तो नहीं था,
पर कह दिया न जाने क्यू,
परेशान हूं मैं, और वजह तुम हो न जाने बता दिया क्यू,
तुम हो तो अच्छा लगता है
न होने पर भी तुम्हारा ही ख्याल होता है न जाने बता दिया क्यू,-
Is when you feel the tears,
When you are with them in all the fears,
When they treat you like a dear.
Is attachment
-
क्यूं
क्यूं हर पास आई चीज दूर चली जाती है,
क्यूं मुट्ठी में बंद रेत भी फिसल जाती है।
क्यूं हर चीज़ वक्त के साथ बदल जाती है,
क्यूं हर रिश्ते की शुरुआत उसके अंजाम से अलग होती है-
Is like to delete the part of your life,
Is to say yourself a lie,
Is to go with an another guy,
Still feeling alone aside.
-