QUOTES ON #ANJAAN_RAHII

#anjaan_rahii quotes

Trending | Latest
11 SEP 2020 AT 16:22

Ye kya ho gya mujhe jo pehle anjaan the mere liye jiske hone na hone ki kabhi perwaah hi nhi thi unke aaj jaane ki khaaber sun ker hi ankhon me anshu aa jaate hai..........

-


20 MAY 2020 AT 18:41

ज़िंदगी में अच्छे दोस्तों का साथ हो,
तो सपना देखने में मजा आता है ।
और सिर पर मां-बाप का आशीर्वाद हो,
तो सपना पूरा करने में मजा आता है ।।

-


23 APR 2020 AT 19:28

तेरी जुल्फों की जंजीर में जकड़ ले मुझे..
मैं डूब रहा हूँ गम-ए-समंदर में..
पकड़ ले मुझे..

-


9 JAN 2021 AT 12:14

"मिट्टी का पुतला"

एक दिन सबको मरना है,
मिट्टी के इस पुतले को,
मिट्टी में ही मिलना है। (१)

फिर किस बात की ये भागमभाग है,
क्यो मचा रहे हम इतनी हाहाकार है, (२)

जीवन का मोल हम नहीं समझ पा रहे है,
अपनों से ही कोसो दूर हम होते जा रहे है, (३)

तब ही तो कहता है "अनजान राही" ...

जी लो इस जिंदगी को, प्यार के लम्हों के साथ,
ना जाने कब छूट जाए, इस जीवन का साथ, (४)

बाद में सिर्फ बाते ही रह जाएगी,
मीठी सी कुछ यादें ही रह जाएगी, (५)

सुख-दुःख सब यही पर रह जाना है,
मिट्टी के इस पुतले को,
एक दिन मिट्टी में ही मिल जाना है ।। (६)

-


7 DEC 2020 AT 9:19

अहसान से चुपड़ी रोटी
खाने से बेहतर हैं
ख़ुद्दारी की सूखी रोटी खाना

-


3 OCT 2020 AT 22:17

जितना तुझसे दूर गया,
तेरी यादों ने
उतना ही तेरे करीब रखा।।

-


13 MAY 2020 AT 22:10

की तेरे बिना जी लूंगा मैं,
हर एक पल के लिए,
ख़ुदा से दुआ मांगी है मैने ।

-


25 APR 2020 AT 9:10

ये क्या हो गया
किसके कारण
सब कुछ खो गया

गलती हमारी है
जो इतना आगे बढ़ गए
चलते प्रकृति के साथ
तो ना ये सहते

वक्त है अभी भी
थाम लो जीवन कि रफ्तार
वरना प्रकृति करेगी
महाप्रहार

-


24 APR 2020 AT 18:31

गम- ए - इश्क़
यहां तो प्याज छीलने में ही आंसू आ जाते है
😂😂

-


20 APR 2020 AT 11:12

आसान नहीं है इश्क़ में टूट कर बिखर जाना

फिर दुनिया से रूबरू होने में जमाने बीत जाते है।

-