तेरे इश्क़ को मैने अपना खुदा माना है !
तुझे ही तो मैने अपना सारा जहां माना है !!
❤️❤️
-
भक्त है महाकाल के..
श्याम से है प्यार..
महावीर की वाणी ने
किया जीवन का उद्धार... read more
चांद की चांदनी सी हो गई उसकी मोहब्बत,
धीरे धीरे अमावस्या कि रात बनती जा रही है !!
💔💔
-
देखा तुम्हे जब पहली बार, तो लगा खुदा ने क्या चीज बनाई है,
खुदा ने अपनी सारी कारीगरी बस तुम्हीं में दिखाई है,
कोहिनूर तो यूं ही बदनाम है बेवजह,
सुंदरता की सारी परिभाषा तो तुझमें समाई है,
दिल खोल कर देखा फिर मैंने अपना भी,
खुदा ने जगह तुम्हारे लिए मेरे दिल में भी बनाई है,
मोहब्बत तो हो ही गई थी तुमसे पहली नजर में,
अब तो बस इजहार -ए- दिल की बारी आई है ।।
❣️❣️❣️-
किसने कहा कि तुझे मुझसे मोहब्बत नहीं,
यूं ही नहीं तेरे चेहरे की मुस्कान बना हूं मैं..
❣️❣️-
पता नहीं था की तुझे यू चाहने लगेंगे,
तेरी हर आदत को अपनाने लगेंगे,
माना पहले अनजान हुआ करते थे हम,
पर अब एक दूसरे की पहचान बनने लगे है,
उठते ही तेरा मेसेज देखना आदत बन गई है,
ख्वाबों में भी तेरी एक नगरी बस गई है,
माना हकीकत में साथ नहीं है अभी हम,
पर अब ये दूरियां भी कम लगने लगी है ।।
❤️❤️-
तुम्हे दुनिया की नजरो से छिपा कर रखना है...
दिल के ताबीज में जड़कर खुद के करीब रखना है...
❣️❣️
-
जीवन की धूप ने कुछ इस तरह तपा दिया,
किताबो की उम्र में ओजार थमा दिया,
पढ़ लिख कर बाबू तो हम भी बनना चाहते थे,
पर इस मजबुर जीवन ने बाल मजदूर बना दिया,
देखा नहीं हमने बचपन कैसा होता है,
यारो संग घूमना भी अलबेला होता है,
पर इस मजबुर पेट ने सब कुछ गवा दिया,
आखिर कार हमें बाल मजदूर बना ही दिया,
खेलने की उम्र में अब खिलौने बना रहे है,
अपने आप से ही अब खेले जा रहे है,
ना जाने क्या गुनाह पिछले जीवन में किया,
जो इस बार बाल मजदूर बना दिया !!-
जो बदल जाए वो यार कैसा,
जो छूट जाए वो साथ कैसा,
लोग मुझे कहते है कि
मुझे प्यार फिर से ही जायेगा,
लेकिन जो प्यार फिर से हो जाए,
वो प्यार कैसा...
-