Ashutosh Jain   (अनजान राही 🇮🇳)
19 Followers · 2 Following

read more
Joined 22 March 2019


read more
Joined 22 March 2019
7 AUG 2021 AT 21:03

तेरे इश्क़ को मैने अपना खुदा माना है !

तुझे ही तो मैने अपना सारा जहां माना है !!
❤️❤️

-


31 JUL 2021 AT 13:39

चांद की चांदनी सी हो गई उसकी मोहब्बत,
धीरे धीरे अमावस्या कि रात बनती जा रही है !!
💔💔

-


29 JUL 2021 AT 13:47

कुछ इल्ज़ाम लिए हैं खुद पर,
उसकी मासूमियत बचाने को ❣️

-


29 JUL 2021 AT 13:28

देखा तुम्हे जब पहली बार, तो लगा खुदा ने क्या चीज बनाई है,
खुदा ने अपनी सारी कारीगरी बस तुम्हीं में दिखाई है,
कोहिनूर तो यूं ही बदनाम है बेवजह,
सुंदरता की सारी परिभाषा तो तुझमें समाई है,

दिल खोल कर देखा फिर मैंने अपना भी,
खुदा ने जगह तुम्हारे लिए मेरे दिल में भी बनाई है,
मोहब्बत तो हो ही गई थी तुमसे पहली नजर में,
अब तो बस इजहार -ए- दिल की बारी आई है ।।
❣️❣️❣️

-


26 JUL 2021 AT 22:13

किसने कहा कि तुझे मुझसे मोहब्बत नहीं,

यूं ही नहीं तेरे चेहरे की मुस्कान बना हूं मैं..

❣️❣️

-


25 JUL 2021 AT 19:45

पता नहीं था की तुझे यू चाहने लगेंगे,
तेरी हर आदत को अपनाने लगेंगे,
माना पहले अनजान हुआ करते थे हम,
पर अब एक दूसरे की पहचान बनने लगे है,

उठते ही तेरा मेसेज देखना आदत बन गई है,
ख्वाबों में भी तेरी एक नगरी बस गई है,
माना हकीकत में साथ नहीं है अभी हम,
पर अब ये दूरियां भी कम लगने लगी है ।।
❤️❤️

-


17 JUL 2021 AT 1:17

तुम्हे दुनिया की नजरो से छिपा कर रखना है...

दिल के ताबीज में जड़कर खुद के करीब रखना है...

❣️❣️

-


10 JUL 2021 AT 23:13

तुम्हारी यादें ही काफी है,
जिन्दगी को हकीकत
मानने के लिए ❣️❣️

-


12 JUN 2021 AT 18:09

जीवन की धूप ने कुछ इस तरह तपा दिया,
किताबो की उम्र में ओजार थमा दिया,
पढ़ लिख कर बाबू तो हम भी बनना चाहते थे,
पर इस मजबुर जीवन ने बाल मजदूर बना दिया,

देखा नहीं हमने बचपन कैसा होता है,
यारो संग घूमना भी अलबेला होता है,
पर इस मजबुर पेट ने सब कुछ गवा दिया,
आखिर कार हमें बाल मजदूर बना ही दिया,

खेलने की उम्र में अब खिलौने बना रहे है,
अपने आप से ही अब खेले जा रहे है,
ना जाने क्या गुनाह पिछले जीवन में किया,
जो इस बार बाल मजदूर बना दिया !!

-


7 APR 2021 AT 7:35

जो बदल जाए वो यार कैसा,
जो छूट जाए वो साथ कैसा,
लोग मुझे कहते है कि
मुझे प्यार फिर से ही जायेगा,
लेकिन जो प्यार फिर से हो जाए,
वो प्यार कैसा...

-


Fetching Ashutosh Jain Quotes