इन दिनों मैं किसीकी आदत सी बन गयी हूँ..
पहले तो वो मेरी माँ थी,
अब मैं उसकी माँ बन गयी हूँ..
मेरे बिना उसे नींद नहीं आती,
किसीकी दर्द की दवा बन गयी हूँ..
इन दिनों मैं किसीकी आदत सी बन गयी हूँ ।।-
कई लोग किताब को रद्दी के भाव बेचतें हैं,
पर हमारे ज़िन्दगी में यही तो सबसे कीमती दौलत है।।-
कहीँ पढाई करने के लिए
इजाजत की इंतज़ार है,
और कहीँ पढाई के नाम पर
अय्याशी किये जा रहे हैं।।-
हमारे रिश्ते को देख कर यह महसूस हुआ कि,
कुछ लोग बिछड़ने के लिए ही मिलते हैं।।-
वह मेरे बुरे वक्त में मुझे निखारने की कोशीश किया करते थे,
जो आज मेरे बिखरने के वजह बन गए हैं।।-
No one
Literally no one
Me at the Mother Dairy store : Bhaia Amul Chillz hai kya?-
मेरे दिल की दहलीज को पार कर के
चले गए थे ना तुम,
अब अगर तुम चाहो तो भी
वापस नहीं आ सकते ..
क्यों की अब वह दहलीज दीवार बन चुका है ।।-
है कान्हा...
अच्छी ज़िन्दगी नहीं चाहिये हमें,
बस एक सच्ची ज़िन्दगी देना...
कम से कम वहाँ कोई अपना होने का दिखावा
तो नहीं कर रहा होगा ।।-
होठ चाहे कितनी भी शिकायत करले,
पर ये आँखें तुम्हारी राह देखती रहती हैं।।-