QUOTES ON #AMRITA_CHAUHAN_WRITES

#amrita_chauhan_writes quotes

Trending | Latest
17 JUN 2021 AT 7:08

ख़ुदकुशी बेहतर है घुट-घुट
के मरने से!!
😒😒

-


18 APR 2021 AT 20:50

तेरी बातें अधूरी लगतीं हैं
कुच्छ तो बदला है.....
आजकल ......
तुमसे कीं मुलाकाते भी
अधूरी लगतीं हैं ।।
🥀🥀💔

-


2 AUG 2021 AT 18:22

किसी से दिल नहीं मिलता अगर ये दिल लगाने में,
तो फिर क्यों सोंचता है दिल किसी से दूर जाने में

हमेशा किसने देखा है ख़ुदा के नूर का जल्वा,
हमेशा कौन ज़िन्दा रह गया है इस ज़माने में
🥀🥀💔

-


2 JUN 2021 AT 11:26

आज शर्मसार हो गए....
ज़माने को तमीज सिखाने वाले
खुद जिंदगी से हार गए....
जीत का परचम लहराने वाले

-


31 MAY 2021 AT 20:19

खुद को नहीं
अब वक़्त को
बदलना है ।।

-


19 MAR 2021 AT 8:58


सफलता की
चुनौतियों का सामना
करना होगा
गर होना है जिंदगी में
सफ़ल तुझे
तो हर मुश्किल से
लड़ना होगा
असान नहीं है
जिंदगी जीना
कुछ त्याग तुझे भी
करना होगा ।।

- Amrita Chauhan








-


18 MAR 2021 AT 7:54

क्या था मैं और क्या हो गया
खुलके हँसे तो ज़माना हो गया !!
💔🥀🥀

-


21 MAY 2021 AT 9:59

समझ नहीं आता
ये दुनिया मुझे चाहती है
या मुझसे कुछ चाहती है !!

-


30 APR 2021 AT 23:06

हिम्मत नहीं अब बहस करने की
जो तुम कहो वो ही सही है !!
🥀🥀💔

-


9 AUG 2021 AT 14:32

अच्छा था बचपन बड़ा ,
खुल के हँसते थे खुल के रोते थे
समझदार क्या हुए.....
हँसने के लिए तमीज़ और
रोने के लिए तन्हाई की ज़रूरत पड़ गयी।
😢😢

-