The only constant thing of world...
"CHANGE"-
लोग कहते है, तू पूनम के चाँद सी दिखती है।
पर तुझमे मुझको तो, ईद का चांद नज़र आता है।-
लाइक, अनलाइक, फॉलो, अनफॉलो, फ्रेंड, अनफ्रेंड, पाउट, सेल्फी, पोस्ट, शेयर इत्यादि - ये कृत्रिम दुनिया के शब्द है, इनसे अपनी वास्तविक दुनिया को नुकसान न पहुंचाए।
लोगों से मिले बातें करें और वास्तविक मनोस्थिति का ही प्रदर्शन करें।-
पुरानी आलमारी
फटा पुराना अलबम
तस्वीरें जिनके रंग उड़ने लगे है
पर यादें ...
सुनहरी, बेजोड़, कीमती...
यादें बचपन की...
-
अगर जीवन मे केवल खुशियां मिले तो,
खुशियों की एहमियत काम हो जाती है।
जीवन का हर पहलू नायब है
जो एक दूसरे के महत्व को बढ़ाता है।-
कल तक अनजान थे हम
फिर बातें हुई...
तेरी मुझसे, मेरी तुझसे
पहचान हुई...
आज दिल को शुकुन है
अब एक नई शुरुआत होगी...
कल तेरी मेरी मुलाकात जो होगी।-
अत्यद्भुतं ते भवतु अग्रिमं वर्षम्।
भावार्थः
आने वाला साल आपके लिए अच्छा हो! पाश्चात्य नववर्ष की शुभकामनाएं।
-
बीता दिसम्बर जनवरी आ रही है।
धुन्ध की चादरों का साया था,
अब धूप की गर्माहट छा रही है।
हरे थे जो सरसों के खेत चहुं ओर,
अब पीली गहरी सी परत मुस्कुरा रही है।
बीता दिसम्बर जनवरी आ रही है।-
रूठता है वो, मनाता हूँ मै
रूठता हूँ मै, मनाता वो है,
लंच भी छीन कर खाता वो है,
घर से आई हर चीज की वाट लगता वो है
मेरी हर एक पसंद को भाभी बुलाता वो है
बात बात पे उससे शादी का साहस दिलाता वो है
हर छोटी सी ख़ुशी पे पार्टी की ज़िद लगाता वो है
दोस्ती की दुहाई देके जेब खाली करवाता वो है
हर बात पे बियर की जुगत लगता वो है
हर मुश्किल साथ खड़ा नज़र आता वो है
मेरी हर परेशानी अपनाता वो है
और रुलाएगा क्या केह कर मुस्कुराता वो है
ये वो बहुत याद आते है
ये वो हैं जो हमारे दोस्त कहलाते है...-