लोग हर मंजिल को मुश्किल समझते है
हम तो मुश्किल को मंजिल समझते है
बड़ा फर्क है लोगो में और हम में
लोग जिन्दगी को जीना समझते है और हम "प्यार" को जिन्दगी समझते है..-
https://mereshaabd.blogspot.com/
Happiness always in mind
Seeker
Love ... read more
हर इंसान महान बन सकता है, बस वो दूसरों की बुराइयों को देखना छोड़ खुद का आत्मविश्लेषण करें कि, उसने तो कोई गलती नही की।
-
मनुष्य प्रेम करता है और फिर उसकी कुछ अपेक्षाएं बन जाती है।
पर प्रेम तो वो है जहां निस्वार्थ भाव हो।-
वो है हमारे हाकिम जो दिल का हाल नही समझते
और एक हम है जो उनके खातिर आँसू बहाए जा रहे है
दिल की रफ़्तार पड़ गयी धीमी, फिर भी रुलाये जा रहे है
ख़ता क्या थी जो खफ़ा हो बैठे वो हमसे
और जब मनाऊं उन्हें तो बुरा मान जाते है
दिल की गहराईओं में उतर के देखो तो
आपके नाम के ही क़तरे बहाए जा रहे है
आपकी एक मुस्कराहट की तवज़्ज़ो है हमे
और आप हमारे अरमानो को दबाये जा रहे हैं
मान भी जाओ मेरे खुदा अब तो
आप ही है एक जो हमे जीने की राह दिखाए जा रहे है|
-
जब हम, गलत होते है , तब
हम "समझौता" चाहते है|
परंतु जब दूसरा गलत होता है,तब
हम "न्याय" चाहते हैं.-
When we are wrong,
We expect compromise.
But
When other one is wrong,
We need judgement.-
अजनबी सी दुनिया में शायद अकेला ख्वाब हूँ मैं,
सवालो से हूँ खफा, पर छोटा सा जवाब हूँ मैं।
-
लाइक, अनलाइक, फॉलो, अनफॉलो, फ्रेंड, अनफ्रेंड, पाउट, सेल्फी, पोस्ट, शेयर इत्यादि - ये कृत्रिम दुनिया के शब्द है, इनसे अपनी वास्तविक दुनिया को नुकसान न पहुंचाए। लोगों से मिले बातें करें और वास्तविक मनोस्थिति का ही प्रदर्शन करें।
-
The only hope for Humanity Survival...
In Past, Present & Future
Save Our Own Environment...
🌱🌲🌳🌴🌵🌾🌿☘️🍀🍁🍂🍃-