The only constant thing of world...
"CHANGE"-
लोग कहते है, तू पूनम के चाँद सी दिखती है।
पर तुझमे मुझको तो, ईद का चांद नज़र आता है।-
जो देखा, उसमे थोड़ा मसाला और मिला दिया।
हां मैं मीडिया हूँ, न्यूज़ को सनसनीखेज बना दिया।-
यारों इश्क़ करने का हुआ ये अंजाम...
वफ़ा भी न मिली
और मुफ्त में हुए बदनाम।
Dedidated to all failures....-
ज़ख्म बनते है, भरते है,
और दाग छोड़ जाते है।
उल्फत कुछ वैसी है।
ये होती है, बिछड़ती है,
और एहसास छोड़ जाती है ।
-
अगर इजाजत हो तो, एक सवाल पूंछू तुमसे ...?
वो जो इश्क हमने सिखाया था,
अब किससे करते हो ...?-
लाइक, अनलाइक, फॉलो, अनफॉलो, फ्रेंड, अनफ्रेंड, पाउट, सेल्फी, पोस्ट, शेयर इत्यादि - ये कृत्रिम दुनिया के शब्द है, इनसे अपनी वास्तविक दुनिया को नुकसान न पहुंचाए।
लोगों से मिले बातें करें और वास्तविक मनोस्थिति का ही प्रदर्शन करें।-
पुरानी आलमारी
फटा पुराना अलबम
तस्वीरें जिनके रंग उड़ने लगे है
पर यादें ...
सुनहरी, बेजोड़, कीमती...
यादें बचपन की...
-
अगर जीवन मे केवल खुशियां मिले तो,
खुशियों की एहमियत काम हो जाती है।
जीवन का हर पहलू नायब है
जो एक दूसरे के महत्व को बढ़ाता है।-