QUOTES ON #ALAQUOTES

#alaquotes quotes

Trending | Latest
16 AUG 2018 AT 19:16

मैं अटल बिहारी वाजपेयी हूँ..!
(कैप्शन में पढ़ें)

-


4 NOV 2019 AT 10:49

कुछ बाहर कुछ अंदर देखें
जाने कितने सिकंदर देखें
जहां जहां भी देखी लड़की
अरे पीछे- पीछे बंदर देखें

-


10 JAN 2019 AT 19:16

जिनका किनारों पे घर रहता है
उनको उजड़ने का डर रहता है

मेहमान नवाजी होती है गांवों में
घर छोटे और बड़ा ज़िगर रहता है

मेरी आवाज़ से जान लेती है हाल
वो माँ है उसे तो सब खबर रहता है

चील कव्वों पर भी है रहमत उसकी
आसमान से ही सब नज़र रहता है

महबूब की गली से है छोड़ा गुज़रना
उधर तो अब बस ग़दर रहता है

संगत करना तो सुख़नवरों की करना
हर जग़ह अदब का असर रहता है

मुसाफिरों का भी होता है आशियाँ क्या
सब पूछते हैं कि आला किधर रहता है !

-


16 OCT 2019 AT 11:55

चंद अमीर लोग गुजरने वाले है मेरे शहर से
चलो इसी बहाने गरीबों की सड़क ठीक हो गई ।

-


4 OCT 2019 AT 15:06

पढ़ने लिखने की ख़ातिर, देखो कैसी बात बनी
जाने कितने जंगल काटे तब जाके किताब बनी

-


23 APR 2019 AT 21:52

माँ सी है पल-पल मुझे आबाद करती है
सिर्फ किताब हैं जो मुझसे बात करती है

-


9 JAN 2019 AT 19:28

सर्द मिटाने बैठा था
सारे ख़्वाब भी जल गये

किताब भी जल गई
रखे गुलाब भी जल गये

मिट्टी का घर भी जला
सारे ख़िताब भी जल गये

दफ़न हो गये महल सारे
सारे नवाब भी जल गये

बही पूरी कर्ज़ में थी
सारे हिसाब भी जल गये

हम उसके गम में मरे
उसके हिज़ाब भी जल गये

आला हिज़्र में खत जो जला
उसके ज़वाब भी जल गये !!

-


3 AUG 2019 AT 11:54

इस मर्ज़ को परमानेंट दवा दे दूँ !
जी करता है ज़िन्दगी को इस्तीफा दे दूँ !!

अब तलक बहुत ली है इन फेफड़ों ने !
जितनी भी ली है, वापस हवा दे दूँ !!

-


16 MAR 2019 AT 13:04

जैसा भी हो घर अपने घर पे रहे
परिंदा चाहता है के शजर पे रहे

-


10 JAN 2019 AT 10:03

हर ज़ख्म हर दर्द मरा था उसका
जेब खाली दिल भरा था उसका
To be continue.....

-