QUOTES ON #AKHILESHT

#akhilesht quotes

Trending | Latest
16 MAY 2018 AT 13:27

धूप छाँव से दुःख सुख तो
जीवन में आते जाते है
कुछ क्षण बसन्त से होते है
बारिश में कुछ तर जाते है
कुछ जेठ की धूप तरह तपते
कुछ शीत प्रेम संग लाते है
हम सब के जीवन में सारे
ये मौसम आते जाते है

-


17 JAN 2019 AT 0:46

मेरा मुझमें कुछ भी न बचा
इक प्यार तेरा
दो यादें हैं
तुझसे फिर तन्हा मिलने की
लाखों लाखों फरियादें हैं

-


14 JUN 2018 AT 15:12

कविता है मेरी विधा, लिखता हूं सब रंग
प्रेम, विरह, दारुण लिखू, और लिखूं मैं व्यंग
और लिखूं मैं व्यंग, अगर तुम पढ़ती जाओ
देकर वेदना मुझको, तुम बस मुस्कुराओ
कहते अभय की भाय, शब्द अब केवल अपने
पूरे कर देते हैं ये कागज़ पर सपने

-


17 MAR 2019 AT 21:07

एक भूली सी याद तुम्हारी
रह रह कर फिर आती है
दिल से बोलूं जानमन
ये हर पल मुझे सताती है

होकर भी तेरा, यूं न होना
ये ख़लिश ही मारे जाती है
करवट लेते कटती रातें
दिन में यादें तड़पाती है

आंहे धड़कन, साँसे दुश्मन
चाक जिगर हुए जाता है
मेरा होना अब चुभता है
तू याद बहुत ही आती है

-


9 JUL 2018 AT 0:28

रात

प्रकृति का उजाले से विरह है शायद

और चाँद

प्रतीक्षा में जलता हुआ दीपक........


-


29 JUN 2018 AT 0:19

लिए रुपैया हाथ
कलजुग में ये अपना
सगे बाप का बाप



दीमक नेता
चाट देश को जाएंगे
ताबूतों को न छोड़ेंगे
चारा तक ये खा जाएंगे

-


27 JUN 2018 AT 1:25

जब रात पे चाँदी छायी थी
बिन चप्पल और दुपट्टे के तू
छत पर मिलने आयी थी
दोनों के दिलो में तूफाँ था
साँसों में गर्मी छायी थी
मेरे आगे बढ़ने पर तू कुछ
शरमाई सकुचायी थी
फिर दौड़ के मेरी ओर मुझे
ज़ोरों गले लगाया था
दोनों की पलकें भीगी थी
इक़रार लबों पर आया था
फिर चेहरा तेरा हाथ में ले
भीगी आँखों को चूमा था
अश्क़ो में इश्क की खुशबू थी
दिल मस्त फ़कीरा झूमा था

आ जान मेरी इक बार दुबारा, इश्क़ में दोनों धुल जायें
इक दूजे से फिर जुदा न हों, अश्क़ो में नमक से घुल जायें

-


25 JUN 2018 AT 5:01

देखो कृष्ण रो रहे राज-पाठत्याग दिया
वस्त्र और पादुका की भी सुध नहीं पाते हैं
धन रथ मणि हीरे मोती का भी त्याग किया
रुक्मणी को संग लिए राधा राधा गातें है
जिन पग धोय धोय भक्त रसपान करें
राधा की ओर रक्त रंजित हुए जाते है
प्रेम के वशीकरण में मायापति देखो कैसे
तीनो लोकों की माया का त्याग किये जातें हैं

-


19 NOV 2018 AT 23:31

काला अनगढ़ बादल जो सिर्फ छाया नहीं पानी भी दे।

मज़बूत बरगद जो अपनी हर शाखा के लिए एक नयी जड़ सुनिश्चित करे।

नीम सा होना तीखा परन्तु औषधीय ।

दीपक की तरह स्वयं जल कर चहुँ ओर प्रकाशित करना।

-


23 JUN 2018 AT 1:10

YoU Love me More
It's not my beauty
You look to adore
It is my being
Which you completes
My restless soul
Now found in Peace

-